Home Made Face Pack For Bride To Be: अपने वेडिंग डे पर हर लड़की खूबसूरत दिखने की चाहत रखती है। फेशियल कराने के लिए वो पार्लर जाती है। लेकिन बिना पार्लर गए आपको 20 दिन के अंदर ग्लो मिल जाएगा, एक होम मेड उबटन लगाकर।
शादी के दिन चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लड़कियां अक्सर पार्लर का रुख करती हैं। हाइड्रा, गोल्ड या सिल्वर फेशियल जैसे ट्रीटमेंट्स के लिए 5–10 हजार रुपये तक खर्च कर देती हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट भी दिखा सकते हैं। अगर आप शादी से 20 दिन पहले ही होममेड फेसपैक इस्तेमाल करें, तो बिना किसी नुकसान के नेचुरल ग्लो पाना तय है। आइए जानते हैं किचन में मौजूद चीजों से बनने वाला एक खास फेसपैक।
फेसपैक बनाने के लिए सामग्री
2 चम्मच बेसन
1 चम्मच कॉफी पाउडर
आधा चम्मच हल्दी
आधा चम्मच दही
1 चम्मच शहद
गुलाब जल (ऑप्शनल)
बनाने की विधि
सभी सामग्री को एक साफ बाउल में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह साफ करने के बाद यह उबटन लगाएं। 20–30 मिनट सूखने दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। ज्यादा सूखने पर पानी से धो लें, लेकिन चेहरा जोर से न रगड़ें। शादी से 20 दिन पहले इसे हर दूसरे दिन लगाएं। इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा।
कैसे करता है यह उबटन काम
बेसन डेड स्किन हटाकर रंग निखारता है, कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होकर दाग-धब्बे कम करती है, दही स्किन को मॉइस्चराइज कर सॉफ्ट बनाता है और शहद नेचुरल ग्लो देता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन साफ, स्मूद और ब्राइट नजर आती है।
होने वाली दुल्हन चेहरे पर नेचुरल शाइन लाने के लिए इन आसान लेकिन असरदार बातों को अपनी रूटीन में शामिल कर सकती हैं-
- भरपूर पानी पिएं: दिन में 8-10 गिलास पानी स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है।
- डाइट पर ध्यान दें: हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और नारियल पानी शामिल करें।
- नींद पूरी लें: रोज 7-8 घंटे की नींद से डलनेस और डार्क सर्कल कम होते हैं।
- नियमित क्लींजिंग-मॉइस्चराइजिंग: सुबह-शाम चेहरा साफ करें और स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं।
- हल्का फेस मसाज: एलोवेरा जेल या गुलाब जल से रोज 5 मिनट मसाज करें, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।
- सनस्क्रीन जरूर लगाएं: धूप से टैनिंग और पिग्मेंटेशन से बचाव होगा।
- स्ट्रेस कम रखें: योग, मेडिटेशन या म्यूजिक से खुद को रिलैक्स रखें।
और पढ़ें: Home Remedy Diaper Rash Cream: महंगी क्रीम छोड़िए, घर पर बनाएं असरदार डायपर रैश क्रीम
IBS Symptom: खुशी कपूर को है ये बीमारी, जानें क्या है इरिटेबल बाउल सिंड्रोम?
