Homemade Aloe Vera Moisturizer: एलोवेरा, बादाम तेल, ग्लिसरीन और विटामिन E से 5 मिनट में बनाएं 100% नेचुरल मॉइस्चराइजर। सर्दियों में स्किन को देगा डीप हाइड्रेशन, सॉफ्टनेस और ग्लो। केमिकल-फ्री, बजट-फ्रेंडली और हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट होममेड क्रीम।
Aloe Vera Almond Oil Moisturizer: सर्दियों में स्किन ड्राई और फटी हुई हो जाती है, जो किसी को भी पसंद नहीं आती। इसके अलावा लोग ड्राई स्किन को रिपेयर करने के लिए मार्केट से कई महंगे मॉइस्चराइजर क्रीम लगाते हैं, लेकिन इससे भी स्किन रिपेयर नहीं होता है। ऐसे में हम लाए हैं पून देवनानी के द्वारा बताए गए होममेड मॉइस्चराइजर की विधि। यह सर्दियों में स्किन को गहराई से मॉइस्चर देने वाला एक 100% नेचुरल, केमिकल-फ्री होममेड मॉइस्चराइजर है, जिसे सिर्फ 4 आसान चीजों-एलोवेरा जेल, बादाम तेल, ग्लिसरीन और विटामिन E-से बनाया जा सकता है। यह मॉइस्चराइजर जल्द एब्जॉर्ब होने वाला, नॉन-स्टिकी और हर तरह की स्किन के लिए परफेक्ट है। खास बात यह है कि इसे तैयार करने में 5 मिनट भी नहीं लगते और इसका असर बिल्कुल प्रीमियम क्रीम जैसा दिखता है-स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और लंबे समय तक मॉइस्चराइज्ड रहती है।
होममेड मॉइस्चराइजर बनाने की विधि
- सबसे पहले एक साफ बाउल लें और उसमें 4 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसे अच्छे से फेंटकर स्मूद कर लें ताकि इसकी गांठें खत्म हो जाएं।
- अब इसमें 4 चम्मच बादाम का तेल डालें। बादाम तेल स्किन को डीप नरीश करता है, इसलिए इसे लगातार मिलाते हुए दोनों चीजों को एकसार कर लें।
- इसके बाद मिश्रण में 4 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। ग्लिसरीन आपकी स्किन में नमी बंद कर देता है, जिससे स्किन पूरे दिन सॉफ्ट बनी रहती है।
- अंत में 4-5 विटामिन E कैप्सूल को काटकर इसका तेल निकालें और इस मिश्रण में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
- जब चारों चीजें पूरी तरह मिक्स हो जाएं, तो इसे एक एयरटाइट ग्लास कंटेनर में स्टोर करें।
- नहाने के बाद या रात में सोने से पहले इसे हल्के हाथों से बॉडी या फेस पर लगाएं। कुछ ही दिनों में स्किन मुलायम, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- रात में सोने से पहले करें ये सीक्रेट काम, देखते-देखते गोरा और बेदाग हो जाएगा चेहरा
होममेड मॉइस्चराइजर को लगाने के फायदे

- एलोवेरा जेल स्किन को सॉफ्ट करता है, रेडनेस कम करता है और जलन मिटाता है।
- बादाम तेल स्किन को मुलायम बनाता है, फाइन लाइन्स कम करता है और विटामिन रीच ग्लो देता है।
- ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और ड्राईनेस दूर करता है।
- विटामिन E एंटी-एजिंग, स्पॉटनिंग को हल्का करने और स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।
- इन चारों के एक साथ मिलने से एक ऐसा मॉइस्चराइजर क्रीम तैयार होता है, जो सर्दियों की ड्राई स्किन, फ्लेकी स्किन, रूखापन और डलनेस को तुरंत ठीक करता है और स्किन को हेल्दी शाइन देता है।
इसे भी पढ़ें- एंटी एजिंग नाइट क्रीम बनाने की 3 रेसिपी, बिना खर्चे पाएं ग्लोइंग स्किन
