सार

चीन में बच्चों में सांस की बीमारी की बढ़ती रिपोर्ट्स के बाद भारत में भी इसका खतरा सता रहा है और अब कर्नाटक सरकार ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और सभी को अलर्ट मोड में कर दिया है।

हेल्थ डेस्क: चीन में एक और बड़ी महामारी दस्तक दे रही है और इस बार यह बीमारी बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना रही है। हाल ही में चीन में स्कूली बच्चों में सांस संबंधी बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे कई बच्चे संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में कोरोनावायरस की तरह इसका प्रकोप भी भारत में न फैल जाए इसे लेकर कर्नाटक सरकार अलर्ट मोड में है। हाल ही में कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद पूरे राज्य में नई एडवाइजरी जारी की है और अस्पतालों में तत्काल तैयारी करने के आदेश जारी किए हैं।

कोविड-19 जैसे हालात न बने इसके लिए शुरू हुई तैयारी

कर्नाटक सरकार की हालिया रिपोर्ट के मद्देनजर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सक्रिय रूप से सांस की बीमारियों के खिलाफ तैयारी के उपायों की समीक्षा करने का फैसला किया है। इन्फ्लूएंजा और सर्दी के मौसम को देखते हुए सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में भारत सरकार और कर्नाटक सरकार इस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और किसी भी प्रकार की गंभीर स्थिति आने पर इससे निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

अस्पतालों में तैयारी के दिए कड़े निर्देश

कर्नाटक सरकार ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में तैयारी करने के तत्काल निर्देश दिए हैं और लोगों से भी मौसमी फ्लू वायरस से सावधान रहने की सलाह दी है। एडवाइजरी में इन्फ्लूएंजा, मौसमी बीमारी को लेकर चिंता जताई गई है और इसे एक संक्रामक बीमारी बताया है, जो 5 से 7 दिनों तक रहती है।

चीनी वायरस के लक्षण और बचाव

चीन में फैल रहे इस गंभीर वायरस के लक्षणों की बात की जाए तो उसमें ठंड लगना, भूख न लगना, मतली, छींकना, सूखी खांसी शामिल है, लेकिन अगर यह 3 सप्ताह तक बनी रहती है तो इसकी गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में संक्रमित बच्चों को आइसोलेट करने के अलावा खांसते या छींकते समय मुंह पर हाथ रखना, नाक को ढकना, बार-बार हाथ धोना, चेहरे को अनावश्यक छूने से बचना, भीड़भाड़ वाली जगह पर फेस मास्क का इस्तेमाल करना जैसे सावधानी बरतनी चाहिए।

और पढ़ें- Tips to Take Care Liver: Fatty Liver के हो गए हैं भयंकर शिकार, तो तुरंत करें ये 7 उपाय