सार
लिवर डैमेज होने से पहले पैरों में कई संकेत दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अक्सर हम इसे इग्नोर कर देते हैं। तो चलिए बताते हैं लिवर डैमेज होने के वार्निंग साइन।
हेल्थ डेस्क. हमारा लिवर हमारे बॉडी का एक जरूरी हिस्सा होता है। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि अपने इस अहम अंग को किसी भी तरह से डैमजे होने से बचाएं।अगर लिवर खराब हो जाता है तो इसका असर पूरे शरीर पर नजर आता है।अगर आप शुरुआत में भी इसके खराब होने के संकेत को पहचान लेते हैं तो फिर इसे बचा सकते हैं। सबसे पहला कदम ये उठाना है कि इसके लक्षण को समझना है जो शरीर के किसी भी अंग में नजर आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सबसे पहले पैरों में इसके लक्षण नजर आते हैं।
पैरों पर लाल चकत्ते
लिवर डैमेज होने पर पैरों के पास लाल रंग के धब्बे या चकत्ते दिखाई दे सकते हैं। ये निशान अक्सर घुटने ने नीचे और पैरों के ऊपर होते हैं। फैटी लिवर की समस्या होने पर ये संकेत नजर आदे हैं। इसलिए इसे लंबे वक्त तक इग्नोर नहीं करना चाहिए।
पैरों में झनझनाहट और सुन्नपन
पैरों में झनझनाहट और सुन्नपन की दिक्कत भी लिवर डैमेज होने की तरफ इशारा करते हैं। इसे पेरेस्टेसिया के नाम से भी पहचाना जाता है। हेपेटाइटिस सी की समस्या लिवर में होने के कारण नसों को नुकसान होता है। जिसकी वजह से झनझनाहट और सुन्नपन की परेशानी हो सकती है।
तलवों में खुजली
अगर बार-बार तलवों में खुजली हो रही हो तो इसे भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये भी लिवर डैमेज होने के संकेत हैं। फैटी लिवर और हेपेटाइटिस की वजह से हाथ और पैरों के तलवों में खुजली की समस्या सामने आ सकती है।
पैरों में सूजन
पैरों और तलवों में सूजन लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकता है। लिवर के खराब होने से बॉडी में टॉक्सिन जमा होने लगता है। जिसकी वजह से पैर में स्वेलिंग आ जाती है। अगर पैर में सूजन बढ़ जाए तो डॉक्टर से जरूर दिखाएं।
पैरों के तलवे में दर्द और एड़ी का फटना
पैर के तलवों में लगातार दर्द की शिकायत होना भी यह बताता है कि आपका लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। एडिमा में तरल पदार्थ इक्ट्ठा होने लगता है। जिसकी वजह से दर्द की शिकायत बढ़ जाती है। इसके अलावा एड़ी का लगातार फटना और नाखूनों में दिक्कत का होना भी कहीं ना कहीं लिवर डैमेज होने की तरफ इशारा करता है।
और पढ़ें:
पुरुषों को खजूर खाने से मिलते हैं 7 फायदे, एक तो है पिता बनने से जुड़ा
इस काली चीज को खाने से बढ़ेगा स्पर्म काउंट! कई दिक्कतें रहेंगी दूर