Belly Fat Loss drink: पेट की चर्बी कम करने का एक जबरदस्त तरीका है जिसे घर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।होममेड ड्रिंक को रोजाना पीकर आप स्लिम हो सकते हैं।

Belly Fat Loss: बैली फैट कम करना कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण काम होता है। सही डाइट और घरेलू नुस्खों से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है। आपके किचन में ही ऐसी कई चीज पाई जाती है जिन्हें मिलकर बैली फैट कम करने वाला ड्रिंक बनाया जा सकता है। आईए जानते हैं कि क्यों वेट लॉस करना जरूरी होता है और किस तरीके से घर में बैली फैट कम करने वाला मैजिकल ड्रिंक बना सकते हैं। 

बैली फैट लॉस ड्रिंक बनाने की विधि (How to make Belly Fat Loss Drink)

पेट की चर्बी कम करने के लिए सबसे पहले पैन में 1 लीटर पानी में अदरक और जीरा डालें। आपको इसे धीमी आंच पर उबलने देना है। 1 लीटर पानी को तब तक उबाले जब तक कि वह आधा लीटर ना हो जाए। अब गैस बंद कर दें और तोड़े गए फ्रेश पुदीने के पत्ते भी डाल दें। पुदीने के पत्तों को गर्म पानी में ना डालें वरना इसके पोषक तत्व कम हो जाएंगे। पानी को गैस से उतारने के बाद ही मिंट लीव ऐड करें और फिर नींबू का रस मिलाएं। बैली फैट कम करने के लिए मैजिकल ड्रिंक तैयार है।

पेट कम करने के लिए ड्रिंक कैसे पिएं?

 बैली फैट कम करने वाला ड्रिंक आपको दिनभर पीना है। इसे एक साथ ना पीकर सबसे पहले सुबह खाली पेट 200 एमएल ड्रिंक पिएं। इससे डाइजेस्टिव सिस्टम एक्टिव हो जाता है और मेटाबॉलिक रेट में तेजी आती है। इससे कैलोरी ठीक तरीके से बर्न होती है और वेट लॉस भी होता है। पानी को रूम टेंपरेचर पर रखना है। अगर आप अच्छा रिजल्ट चाहते हैं तो 1 से 3 महीने तक इस पानी का सेवन करें। आपको खुद फिट महसूस होगा।

वेट लॉस नहीं करेंगे को होंगी इतनी समस्याएं

वेट लॉस करना इसलिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह एक नहीं बल्कि कई बीमारियों को न्यौता देता है। डायबीटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों से लेकर कैंसर तक मोटापे की समस्या से जुड़े हैं। अगर मोटापे को कम ना किया जाए तो जोड़ों में दर्द, नींद ना आना, फैटी लिवर, शरीर में ऊर्जा महसूस ना होना, मेंटल स्ट्रेस, कॉन्फिडेंस का कम होना आदि समस्याएं सामने आने लगती है। आप घरेलू उपाय अपनाकर पेट की चर्बी को कम कर वजन घटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TV के जेठालाल ने खुद को बनाया स्लिम, 45 दिन में इस ट्रिक से किया 16 किलो वेट लॉस