Meat Linked To UTI: नई स्टडी में दावा किया गया है कि हर पांच में से एक यूटीआई (UTI) का कारण दूषित मीट हो सकता है। खासकर चिकन और टर्की में पाया जाने वाला E. coli बैक्टीरिया स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

Study On UTI: एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि बार-बार होने वाला मूत्र संक्रमण (UTI) केवल व्यक्तिगत स्वच्छता की समस्या नहीं है, बल्कि इसका कनेक्शन फूड सेफ्टी से भी हो सकता है। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की स्टडी के अनुसार, हर पांच में से एक UTI (लगभग 18%) ऐसा है, जो मांस में मौजूद E. coli बैक्टीरिया के कारण हो सकता है।

कौन सा मांस है सबसे ज्यादा जोखिम भरा?

शोधकर्ताओं ने पाया कि चिकन और टर्की (Turkey) जैसे पोल्ट्री मीट में E. coli के सबसे खतरनाक स्ट्रेन पाए गए। ये वही बैक्टीरिया हैं जो फूड पॉइजनिंग के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।

कौन लोग हैं ज्यादा खतरे में?

रिसर्च के अनुसार, कम आय वाले इलाकों में रहने वाले लोगों में ऐसे फूड-बॉर्न UTI का खतरा 60% तक अधिक होता है। क्योंकि वो जो मीट लेकर आते हैं, वो काफी खराब स्थिति में पलते हैं।

वैज्ञानिकों की चेतावनी

जो जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में पर्यावरण और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रोफेसर लांस बी. प्राइस ने बताया कि UTI को अब सिर्फ व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या नहीं माना जा सकता। हमारे रिजल्ट बताते हैं कि यह फूड सेफ्टी का भी बड़ा मुद्दा है। शोधकर्ता अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मांस के कौन से स्रोत सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाते हैं, ताकि भविष्य में ऐसे फूड-बॉर्न इंफेक्शन को रोका जा सके।

खुद को कैसे बचाएं

वैज्ञानिकों ने लोगों को कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है –

  • मांस को हमेशा अच्छे से सील किया हुआ खरीदें ताकि उसका तरल अन्य चीजों पर न गिरे।
  • मीट को पूरी तरह पकाकर ही खाएं।
  • कच्चे और पके खाने को अलग रखें, ताकि क्रॉस-कंटैमिनेशन न हो।
  • कच्चे मांस को छूने के बाद हाथ और बर्तन अच्छी तरह धोएं।

इसे भी पढ़ें: क्रैश डाइट की नहीं जरूरत, चाहत खन्ना जैसी अपनाएं आयुर्वेदिक ट्रिक

सबसे ज्यादा पूछे जानें वाले प्रश्न?

यूटीआई (UTI) क्या है?

यूटीआई यानी Urinary Tract Infection एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो पेशाब की नली (urethra), ब्लैडर या किडनी में संक्रमण पैदा करता है। यह महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है।

यूटीआई कैसे होता है?

जब बैक्टीरिया (जैसे E. coli) पेशाब की नली में प्रवेश करते हैं और ब्लैडर तक पहुंच जाते हैं, तो यूटीआई होता है। गलत साफ-सफाई, कम पानी पीना, लंबे समय तक पेशाब रोकना या कच्चे मीट से संक्रमण होना इसके मुख्य कारण हैं।

यूटीआई से बचाव या समाधान क्या है?

ज्यादा पानी पिएं ताकि बैक्टीरिया शरीर से बाहर निकलें। टॉयलेट हाइजीन का ध्यान रखें। मीट को अच्छे से पकाएं और साफ रसोई में तैयार करें। अगर बार-बार संक्रमण होता है, तो डॉक्टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे हार्ट स्पेशलिस्ट के दोस्त ने नैचुरली ठीक किया डायबिटीज, इन 3 टिप्स ने की मदद