सार
What is Cervical Cancer and it's symptoms: शेरिका डी अरमास एक साल से अधिक समय से सर्वाइकल कैंसर के लिए कीमोथेरेपी और रेडिएशन ले रही थीं। जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर और इसके लक्षण?
हेल्थ डेस्क: साल 2015 में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड उम्मीदवार शेरिका डी अरमास का निधन हो गया। शेरिका महज 26 साल की थीं और उन्हें सर्वाइकल कैंसर था। जानकारी के मुताबिक शेरिका डी अरमास एक साल से अधिक समय से कीमोथेरेपी और रेडिएशन ले रही थीं। 13 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। साल 2015 में, अरमास मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सिर्फ छह लोगों में से एक थीं और 18 साल की उम्र में वो इस पार्टिसिपेंट्स के रूप में सामने आईं। हालांकि अपने प्रयास और उत्साह के बावजूद, वो टॉप-30 तक नहीं पहुंच पाई।
एक स्थानीय मीडिया सोर्स ने बताया कि अरमास ने अंतिम सांस लेते वक्त अपनी जीवन भर की इच्छा बताई। शेरिका डी अरमास ने बताया था कि मैंने हमेशा मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की इच्छा की है, चाहे वह एक सौंदर्य मॉडल के रूप में हो, विज्ञापन में काम करना हो या कैटवॉक करना हो। मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है और मुझे लगता है कि सौंदर्य प्रतियोगिता में, किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेने का अवसर पाना है। चुनौतियों से भरे इस अनुभव को जीने में सक्षम होने पर मैं बहुत खुश हूं।
सर्वाइकल कैंसर क्या है?
सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में बढ़ता है। यह गर्भाशय के सबसे निचले भाग पर अटैक करता है जो कि योनि से जुड़ा होता है। यह महिला प्रजनन प्रणाली के सबसे प्रचलित कैंसरों में से एक है। ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी), एक यौन संचारित संक्रमण, आमतौर पर सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है। सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश मामलों से बचा जा सकता है और नियमित जांच से इसका पता जल्दी लगाया जा सकता है।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2020 के दौरान दुनियाभर में लगभग 604 000 नए मामले और 342 000 मौतों के साथ सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है। यहां जानें सर्वाइकल कैंसर के लक्षण।
- ब्लीडिंग जो असामान्य महसूस होना
- पेशाब करते समय दर्द होना
- लगातार पेल्विस में दर्द
- यूट्रस से खून आना
- इंटरकोर्स के बाद खून आना
- मेनोपॉज के दौरान वेजाइनल ब्लीडिंग
- पीरियड्स के दौरान पेल्विक एरिया में तेज दर्द
- पेशाब करने में समस्या
- मल त्याग करने में समस्या
- पेशाब में खून आना
- वजन कम होना
- पीठ दर्द
और पढ़ें - रीढ़ की हड्डी को जवान बना देंगे ये 7 योगासन
World Spine Day 2023: रीढ़ की हड्डी बिगाड़ सकती है शरीर का ढांचा, हर रोज करें ये 3 काम