कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी बताया गया है, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 200 से ज्यादा हो चुके हैं। इसे लेकर लोगों में काफी डर फैल गया है। कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर फ्लू जैसे लक्षण उभरते हैं। कई बार लोग फ्लू को भी कोरोना वायरस का संक्रमण मान लेते हैं।
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के दूसरे देशों के साथ भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में, हर किसी को इससे बचाव के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
किसी भी वायरस का इन्फेक्शन जल्दी तब होता है, जब शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम होती है। इसलिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, जिनसे इम्युनिटी बढ़ती हो।
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के ज्यादातर देश इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में, स्वास्थ्य वैज्ञानिक इस बात का पता लगा रहे हैं कि किन लोगों को इस वायरस का संक्रमण जल्दी हो सकता है।
कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड 19 अब दुनिया के 135 देशों में फैल गया है
अभी हर तरफ कोरोना वायरस का खतरा फैला हुआ है। किसी भी वायरस का संक्रमण उन लोगों में जल्दी होता है, जिनकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।
वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब आंकड़ा 108 तक पहुंच गया है। वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। बिगड़ते हालात
सहजन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी सब्जी लोग चाव से खाते हैं। यह बेहद पौष्टिक होती है।
1. कोरोना के संक्रमण और उसके लक्षण सामने आने में कितना समय लगता है? कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद इसके लक्षण सामने आने में पांच दिनों का समय लगता है लेकिन कुछ लोगों में इसके लक्षण दिखने में इससे ज़्यादा वक़्त भी लग सकता है। WHO के मुताबिक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण 14 दिनों तक रहते हैं।