शोध से पता चला है कि नमक का ज्यादा इस्तेमाल करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तो होती ही है, इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है। इम्यून सिस्टम कमजोर होने से कोरोना का संक्रमण होने का खतरा ज्यादा है।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए फेफड़े का स्वस्थ रहना जरूरी है। जिन लोगों के फेफड़े कमजोर हैं, उन्हें कोरोना का संक्रमण जल्दी हो सकता है।
कुछ शोधों से पता चला है कि कोरोना वायरस का खतरा उन लोगों को ज्यादा है, जो स्मोकिंग करते हैं। बता दें कि कोरोना ने पूरी दुनिया में एक महामारी का रूप ले लिया है।
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक इसके 886 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 22 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरोना दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है और लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 511 हो गई है। जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है। कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा केरल में है।
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक इसके संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 667 हो गई है, वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में, लोग अब अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते। लगातार घर में बंद रहने से लोगों को कई तरह की मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि मामूली तकलीफ जैसे सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर लोग डॉक्टर के पास जाने की जगह मेडिकल स्टोर से खुद ही दवा लेकर खा लेते हैं। इससे कई बार गंभीर नुकसान हो सकता है।
कोरोना से बचने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखा जाए तो इससे बचा जा सकता है। भोपाल के अग्रवाल हॉस्पिटल के संचालक M.D (Medicine) F.C.C.P(U.S.A) श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीएन अग्रवाल ने बताए 5 अहम बचाव की जानकारी।
कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उन्हें किसी भी वायरस का संक्रमण जल्दी हो जाता है। इसलिए खान-पान ऐसा होना चाहिए कि इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके।