Rice and Milk Face Pack for Glowing Skin: त्योहारों में चाहती दमकती त्वचा तो इस बार हजारों के फेशियल को मारो गोली, और घर पर ही लगाएं ये 100 परसेंट नेचुरल राइज-मिल्क फेस पैक। जो मात्र 5 रुपये में देगी 5 हजार वाली फेशियल ग्लो।

त्यौहारों का सीजन आ गया है और इस टाइम लोग चेहरे की सुंदरता और ग्लो को बढ़ाने के लिए महंगे फेशियल और क्लीनअप का सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी हर बार पार्लर जाकर महंगे फेशियल करवाने से बचना चाहती हैं, तो ये घरेलू नुस्खा आपके लिए किसी जादू से कम नहीं। यूट्यूबर पूनम देवनानी ने बताया कि वो अपनी त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग बनाए रखने के लिए चावल के साथ एक खास चीज मिलाकर फेस पैक बनाती हैं। ये पैक न केवल सस्ता है, बल्कि इसका असर इतना शानदार है कि चेहरे पर तुरंत निखार झलकता है।

किचन की दो चीजों से बनाएं चमत्कारी फेस पैक

View post on Instagram

इस फेस पैक को बनाने के लिए जरूरत है सिर्फ दो चीजों की है, और वो है चावल और कच्चा दूध। सबसे पहले एक मुट्ठी चावल लें और उसे साफ पानी से धो लें ताकि सारी गंदगी निकल जाए। अब चावल को पानी में तब तक पकाएं जब तक वे अच्छे से गल न जाएं। जब चावल पक जाएं, तो उन्हें ठंडा होने दें और फिर उसमें कच्चा दूध मिलाएं। अब इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर फेस पैक बना लें।

इसे भी पढ़ें- Beauty Tips: रुखे-बेजान होंठ बन जाएंगे गुलाबी और सॉफ्ट, आजमाएं ये जादुई नुस्खे

चेहरे पर ऐसे लगाएं और देखें कमाल का ग्लो

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए सूखने दें। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटाएं ताकि स्किन की डेड सेल्स निकल जाएं। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

पहली ही बार में आपको फर्क नजर आएगा, चेहरा सॉफ्ट, चमकदार और टाइट महसूस होगा। अगर आप इसे हफ्ते में 2–3 बार यूज करें, तो धीरे-धीरे आपकी स्किन टोन भी ब्राइट और क्लियर हो जाएगी।

चावल और दूध के फायदे

चावल में फेरुलिक एसिड और विटामिन E होता है, जो स्किन को सन डैमेज और एजिंग से बचाता है। वहीं दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है और उसे नेचुरल ब्राइटनेस देता है। जब ये दोनों मिलते हैं, तो ये एक नेचुरल फेयरनेस और स्किन पॉलिशिंग पैक बन जाते हैं, जो घर बैठे पार्लर जैसा रिजल्ट देता है।

इसे भी पढ़ें- Diwali Glow Diet: दिवाली से 10 दिन पहले शुरू करें ये ग्लो डाइट, बिना मेकअप आएंगे निखार

कब और कितनी बार लगाएं

इस फेस पैक का इस्तेमाल रात के समय करना बेहतर होता है ताकि आपकी त्वचा रातभर रिपेयर हो सके। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें, ताकि एक महीने में आपको नेचुरल ग्लो, टाइट स्किन और साफ रंगत देखने को मिलेगी।