Google Search 2025: यह साल भी समाप्त होने के मुहाने पर खड़ा है। फैशन से लेकर हेल्थ तक डिजिटल जमाने में काफी कुछ बदल गया। ऐसे में देखिए 2025 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए मेडिकल सवालों की लिस्ट।  

2025 कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है। हर साल की तरह ये वर्ष भी स्वास्थ्य के लिहाज से खास महत्वपूर्ण रहा। पहले तो गूगल पर मोटापा कैसे कम करें, डायबिटीज के लक्षण जैसे प्रश्न सर्च किए जाते थे। लेकिन अब डिजिटल जमाने ने बीमारियों को भी बदल दिया है। आइए जानते है कि आखिर पूरे साल लोगों ने कौन से 10 सवालों के जवाब गूगल से पूछे।

नार्मल शुगर कितनी होती है?

इस साल डायबिटीज से जुड़े सवाल सबसे ज्यादा पूछे गए। खाली पेट चेक पर शुगर लेवल 70--100mg के बीच होना चाहिए। वहीं, नाश्ते और खाने के बाद अगर शुगर 140mg से कम है तो ये नॉर्मल मानी जाती है।

ब्लड प्रेशर कम कैसे करें ?

  • नमक का सेवन कम करें दें
  • हर रोज टहलने जाएं
  • शराब- धूम्रपान न करें
  • डॉक्टर से सलाह लें

ये भी पढ़ें- Foot Therapy: करेले और नीम की ऐसी फूट थेरेपी, जो बॉडी और स्किन के लिए है फायदेमंद

कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें

कोलेस्ट्रॉल बढ़े हुए वजन ही एक ही रूप है, जो मोटापे का कारण बनाता है। इसलिए जंक फूड, तली-भुनी चीजों की बजाय साबुत अनाज और सब्जियों का सेवन करें।

डायबिटीज से कैसे बचा जा सकता है?

टाइप 1 डायबिटीज साधारण होती हैं, लेकिन टाइप 2 से बचने के लिए वजन कंट्रोल में रखें। हर रोज एक्सरसाइज करें। हेल्दी खाना खाने के साथ मीठा न खाएं।

डैंड्रफ कैसे खत्म करें ?

सर्दियों में डैंड्रफ की दिक्कत सबसे आम होती है। ऐसे में एंटी डैंड्रफ शैंपू का यूज करें। बाजार में 200-300रू में ये मिल जाएगी। इसके साथ आप नींबू भी स्कैल्प पर लगा सकते हैं।

कैंसर के लक्षण कैसे पहचाने ?

2025 में कैंसर के लक्षण से जुड़े सवाल भी खूब सर्च किए। अगर आपका वजन बिना किसी बीमारी के घट रहा है। शरीर में गांठ-सूजन या कोई बदलाव दिखता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- Period Cramp Solution: बिना दवा के ऐसे कम करें पीरियड्स का दर्द, जल्द मिलेगा आराम

हार्ट अटैक के लक्षण क्या है?

बीते कुछ सालों से हार्ट अटैक बड़ी बीमारी बनकर उभरा है। पहले तो ये केवल बुजुर्गों तक सीमित था, लेकिन अब 20-30 साल के युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं। सीने में दर्द होना, सांस फूलना, मतली या जबड़े में दर्द हो तो बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं।

नींबू पानी से वेट लॉस होता है?

वजन घटाने के लिए अक्सर नींबू पानी पीने की सलाह दी जाती है। ये सीधे तौर पर नहीं बल्कि हाईड्रेशन और शुगर क्रेविंग कंट्रोल कर Weight Loss में हेल्प करता है।

रोटी-चावल और मिलेट्स में हेल्दी कौन है?

इस साल वजन कम करने के लिए मिलेट डाइट खूब पसंद की गई। अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि साबुत अनाज के फायदे क्या है? इसमें फाइबर और प्रोटीन की मात्रा रोटी और चावल के मुकाबले ज्यादा होती है। 

एक दिन में कितनी कैलोरी लेनी चाहिए?

ये वजन, हाइट और डाइट पर निर्भर करता है। आमतौर पर महिलाओं को 1600-2000 कैलोरी प्रतिदिन तो पुरुषों को 3000 कैलोरी लेने की सलाह दी जाती है।