Haldi and Ghee Water Effect On Body: मैंने 30 दिनों तक रोज सुबह खाली पेट हल्दी, घी और काली मिर्च पाउडर मिलाकर गुनगुना पानी पिया। बॉडी पर एक अलग ही ग्लो नजर आने लगा। डाइजेशन बेहतर हुआ और शरीर हल्का महसूस हुआ।

Turmeric With Ghee Water: सेलेब्स के मॉर्निंग रिचुअल्स से खूब प्रभावित होती हूं। हाल ही में मैंने उनका हल्दी-घी और काली मिर्च पाउडर वाला ड्रिंक वाला मॉर्निंग रिचुअल्स देखा। फिर मुझे लगा इसे क्यों ना आजमाया जाएं। सासाराम की रहने वाली सुरभि कहती हैं, कि वो 30 दिन तक हर सुबह खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक को पिया और नतीजा हैरान करने वाला था।

पहले हफ्ते में क्या महसूस हुआ

सुरभि बताती हैं कि सबसे पहले वो गुनगुना पानी लेती हैं और उसमें एक चम्मच गाय का घी, थोड़ी सी हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाती हैं। उसे खाली पेट सुबह पीना शुरू किया। शुरुआत में थोड़ा अजीब लगा, लेकिन धीरे-धीरे शरीर ने इसे अपनाया। सुबह खाली पेट पीने से पेट हल्का और डाइजेशन बेहतर महसूस हुआ।

15 दिन बाद का असर

सुरभि को 15 दिन बाद असर नजर आने लगा। उनके स्किन पर ग्लो बढ़ने लगा। हल्दी और घी के कॉम्बिनेशन ने स्किन को अंदर से पोषण दिया, और काली मिर्च ने हल्दी के “कर्क्यूमिन” को शरीर में बेहतर तरह से अवशोषित होने में मदद की।

और पढ़ें: National Cancer Awareness Day: कम ही लोगों को पता होते हैं कैंसर के ये 5 कारण

30 दिन बाद का नतीजा

सुरभि के मुताबिक 30 दिन में उनके बॉडी में कई बदलाव नजर आएं। उनका डाइजेशन बेहतर हो गया। ब्लोटिंग की समस्या करीब-करीब गायब हो गई। स्किन स्मूद और हल्की ब्राइट दिखने लगी। बॉडी पेन भी गायब हो गया। बह की थकान कम होकर एनर्जी लेवल बढ़ा।

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

आयुर्वेद के अनुसार, हल्दी शरीर की नेचुरल क्लेंजर है, जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है। घी इसमें मौजूद फैट-सॉल्यूबल कंपाउंड्स को बेहतर अवशोषित करने में मदद करता है, और काली मिर्च का “पाइपरिन” हल्दी के गुणों को कई गुना बढ़ा देता है।

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

इस ड्रिंक को बनाते वक्त मात्रा का ध्यान रखें। सिर्फ ½ चम्मच हल्दी, 1 चम्मच देसी घी, और एक चुटकी काली मिर्च लें। इसे गुनगुने पानी में सुबह खाली पेट पिएं। अधिक मात्रा नुकसानदायक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: DIY Face Pack: प्रियंका के ब्राइडल उबटन से करीना के चंदन फेस पैक तक, होने वाली दुल्हन लगाएं 4 फेस पैक