- Home
- Lifestyle
- Health
- Union Budget 2023: देशभर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेगी, जानें बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला?
Union Budget 2023: देशभर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेगी, जानें बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला?
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट (Union Budget 2023) पेश किया। बजट में टैक्स स्लैब (Tax Slabs) को बढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। हेल्थ सेक्टर से भी जुड़े कई ऐलान किए।
नए नर्सिंग कॉलेज का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर को लेकर जो घोषणाएं (Health Budget 2023 India) की उसमें नए नर्सिंग कॉलेज का ऐलान शामिल था। उन्होंने 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने की बात कहीं। 2014 से अब तक देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। अब इनके साथ नर्सिंग कॉलेज की भी स्थापना होगी।
PPP मॉडल को दिया जाएगा बढ़ावा
वित्त मंत्री ने कहा कि आईसीएमआर (ICMR)लैब्स में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) की मदद से रिसर्च में बढ़ावा दिया जाएगा। आईसीएमआर लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी।
फार्मास्यूटिकल में रिसर्च को बढ़ावा
वित्त मंत्री ने फार्मास्यूटिकल सेक्टर (pharmaceutical sector) में रिसर्च को बढ़ावा देने की बात कहीं। फार्मास्यूटिकल सेक्टर में रिसर्च के साथ ही निवेश भी बढ़ेगा। फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के विकास के लिए 1250 करोड़ रुपए आवंटित सरकार ने किए हैं।साल 2022-23 में ये 100 करोड़ रुपए थे।
एनीमिया मुक्त होगा देश
साल 2023 का बजट में यह भी साफ किया गया है कि साल 2047 तक एनीमिया की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। सिकल सेल एनीमिया मिशन (Sickle Cell Anaemia Elimination Mission) की शुरुआत करने की घोषणा वित्त मंत्री ने की। इसके तहत 0-40 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग काम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भागीदारी के साथ किया जाएगा। बता दें कि खून की कमी के कारण हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है।
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि देश ने कोरोना वैक्सीन लगाने में भी ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया। 220 करोड़ डोज लगाए गए। जिसमें इसमें पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज शामिल हैं।
और पढ़ें:
Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने महिलाओं सशक्त करने के लिए दिए ये बड़े सौगात
इस सेक्टर में जॉब और बिजनेस की संभावनाएं; जानें ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री को क्या मिला?