1.5 तोले में दिखेगा राजसी रुबाब, सुनार से बनवाएं ये लेटेस्ट डिजाइन गोल्ड कड़े
Latest gold kada for women 2025: पुराने सोने से नए डिज़ाइन के कड़े बनवाने के खूबसूरत तरीके। हल्के से लेकर भारी, रोज़ाना पहनने से लेकर खास मौकों तक, हर तरह के डिज़ाइन यहां मौजूद हैं!

सोने के कड़े की लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप पुरानी चूड़ियों को तुड़वाकर एंटीक कड़े बनवाना चाहती हैं, तो इस तरीके की डिजाइन चुन सकती हैं। जिसमें खूबसूरत नक्काशी की है। ऊपर हाथी फेस और इसमें मीनाकारी वर्क है।
जालदार फ्लोरल डिजाइन कड़ा
हल्के कड़े में हैवी लुक के लिए आप इस तरीके का जालदार कड़ा भी सोने में बनवा सकती हैं। जिसमें ऊपर फूल और पत्तियों की खूबसूरत सी डिजाइन बनी हुई है। इसमें एडजेस्टेबल पैटर्न दिया हुआ है।
डेली वियर गोल्ड कलर
डेली वियर में अगर आप डेढ़ तोले के कड़े पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं। जिसमें हाफ सर्कल बनाकर खूबसूरत सी नक्काशी पूरे कड़े में की गई हैं।
रोज पेटल्स डिजाइन कड़ा
अगर आप कड़े में मॉडर्न डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरीके की रोज डिजाइन के कड़े बनवा सकती हैं। ये आसानी से डेढ़ से दो तोले में बन जाएंगे। इसमें भी ऊपर से एडजस्ट करने का पैटर्न है।
चौड़े करें बनवाएं
अगर आप पतले कड़े पहनना नहीं चाहती, तो मोटी कलाइयों पर इस तरह के चौड़े कड़े बहुत खूबसूरत लगेंगे, जिसमें फ्लोरल डिजाइन देकर बीच में डायमंड और रूबी का काम किया गया है।
कैरी डिजाइन कड़ा
अगर आप पतले कड़े पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह से कैरी डिजाइन वाला कड़ा चुन सकती हैं। ये एक से डेढ़ तोले में बन जाएगा और सालों साल तक ड्यूरेबल रहेगा।