Remove fancy nose pins: अगर आपकी नोज पिन सालों से नाक में फंसी हुई है और निकल नहीं रही, तो घबराएं नहीं। फंसी नोजपिन धागे की मदद से मिनटों में निकाल सकते हैं। जानें नोज पिन निकालने का आसान और सुरक्षित तरीका जिससे स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे।

जब लंबे समय तक नोज पिन पहनी जाती है, तो इसे निकालना मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी नोज पिन पेच वाली है, तो भले ही आप इसे घुमाकर निकाल सकते हैं लेकिन कई बार यह भी अटक जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप नोज पिन को जबरदस्ती निकालने की कोशिश करेंगे, तो स्किन कट सकती है और उससे खून भी निकल सकता है। इस समस्या से बचने के लिए पुरानी और सिंपल एक ट्रिक बहुत काम आती है। आइए जानते हैं कैसे सालों से नाक में फंसी हुई नोजपिन को मिनटों में निकाला जा सकता है।

फंसी नोज पिन कैसे सिंपल तरीके से निकाले? 

View post on Instagram

अगर नोज पिन की तल्ली बहुत टाइट हो गई है, तो उसे निकालने के लिए आपको केवल कपड़े सिलने वाले धागे की जरूरत पड़ेगी। आपको धागे को इस स्टाइल से बांधना है कि जमी हुई नोज पिन भी मिनटों में निकल जाए। जानते हैं क्या ट्रिक अपनानी पड़ेगी?

  1. सबसे पहले धागे को डबल कर लें और नाक के ऊपर वाले हिस्से की नोजपिन में धागे को गांठ बांधकर धागा लटका लें। अब आपको ठीक यही प्रोसेस नाक के अंदर की नोजपिन में करनी है।
  2. ध्यान रखें की गांठ ऐसी बंधी हो कि दोनों तरफ से धागा हाथ में अच्छी तरह से पकड़ में आ जाए। अब आपको हल्के हाथों से विपरीत दिशा में दोनों हाथों से धागे बाहर की तरफ खींचना है।
  3. पहले आप हल्के हाथों से बाहर की तरफ धागे खींचे। इसके बाद झटके से विपरीत दिशा में धागे खींचेंगी, तो तुरंत नाक की कील का पेंज बाहर आ जाएगा। इस तरह से आप आसनी से नाक में फंसी कील को हटा सकते हैं।
  4. नोज पिन हटाने के बाद आप चारों तरफ एंटीसेप्टिक क्रीम या नारियल तेल हल्के हाथों से लगाएं। नोच पिन को हटाने के चक्कर में नाक लाल हो जाती है, तेल लगाने से काफी आराम मिलेगा?

और पढ़ें: Simple Payal Designs: बजट में लक्जरी लुक! ₹5000 से कम में देखें चांदी की पायल

Allu Sirish ने तोड़ी फैशन की रीत, सगाई में पहनी महिलाओं वाली चोकर नेकलेस