- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- पढ़ा हुआ नहीं रहता है याद, तो ये 5 Chinese Techniques करेगी बच्चे का मेमोरी बूस्ट
पढ़ा हुआ नहीं रहता है याद, तो ये 5 Chinese Techniques करेगी बच्चे का मेमोरी बूस्ट
Chinese Memory Boodting Techniques: बच्चों की याददाश्त बढ़ाने के लिए 5 असरदार चाइनीज़ तकनीक आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं, इन 5 तरीकों से अब आपके बच्चे को रहेगा पढ़ा हुआ सब कुछ याद।
16

Image Credit : Gemini
बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जो वो एक बार देख लेते हैं या फिर पढ़ लेते हैं तो उन्हें बहुत आसानी से एक बार में सब याद रह जाता है। वहीं ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो कितना भी पढ़ लें रट लें उन्हें कुछ याद नहीं होता एक घंटे बाद उनसे पुछा जाए तो उन्हें पढ़ा हुआ कुछ याद नहीं रहता है। ऐसे में आज आपके बच्चे के लिए हम 5 ऐसी Technic लेकर आए हैं, जिससे आपके बच्चे का दिमाग एकदम शार्प हो जाएगा। हम आपके साथ इस लेख में 5 चाइनीज टेक्नीक शेयर करेंगे, जिसे फॉलो करके आपका बच्चा भी सुपर ब्रेन वाला स्टूडेंट बन सकता है।
26
Image Credit : Gemini
Teach What You Learn – "सीखो और सिखाओ" टेकनीक
- जब बच्चा जो सीखा है उसे दूसरों को सिखाता है – जैसे पेरेंट्स या दोस्तों को समझाता है – तो वो नॉलेज लंबे समय तक दिमाग में रुकती है।
- ये तरीका दिमाग को रिवीजन और एक्टिव रिकॉल का मौका देता है।
36
Image Credit : Gemini
Storytelling Method – कहानी बनाकर याद रखना
- सूखी जानकारी को अगर कहानियों में बदला जाए तो दिमाग उसे इमोशन के साथ जोड़ लेता है।
- जैसे इतिहास की तारीखें या साइंस के कॉन्सेप्ट्स को रोचक किस्सों से जोड़ें।
46
Image Credit : Gemini
Writing by Hand – हाथ से लिखकर याद करना
- लिखने से ब्रेन में दोहरी एक्टिविटी होती है – सोचने और करने की – जिससे इंफॉर्मेशन जल्दी याद रहती है।
- बच्चे को दिन में एक बार जो पढ़ा, वो प्वाइंट्स में नोट कराना फायदेमंद होता है।
56
Image Credit : Gemini
Visualization & Mind Mapping – दिमाग में चित्र बनाना
- जैसे ही बच्चा किसी टॉपिक को कलरफुल डायग्राम, चार्ट या आर्ट से जोड़ेगा, उसका ब्रेन उस इंफॉर्मेशन को बेहतर प्रोसेस करेगा।
- टॉपिक से जुड़े key words को सर्कल में रखकर उनसे लाइन्स बनाएं = mind map ready!
66
Image Credit : Freepik
Repetition with Spaced Practice – थोड़े-थोड़े गैप में रिवीजन
- एक ही चीज़ बार-बार एक ही वक्त में पढ़ने से याद नहीं होती। लेकिन हर कुछ दिन बाद थोड़ा-थोड़ा दोहराने से लॉन्ग टर्म मेमोरी बनती है।
- 1st Day पढ़ें, फिर 3rd Day, फिर 6th Day… ये साइंटिफिक मेमोरी ट्रिक है।
Latest Videos