Plants That Attract Snakes: बरसात के मौसम में कुछ ऐसे पेड़ होते हैं, जहां पर सांप कुंडली मारकर बैठना पसंद करते हैं। यहां हम आपको 6 पेड़-पौधें के बारे में बताएंगे जो इस मौसम में सांपों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
Rainy Season Snake Alert: बारिश का मौसम भले ही हरियाली लेकर अपने साथ आती है, लेकिन कई खतरों को भी जन्म देती है। बीमारियों के साथ-साथ इस मौसम में सांप और कीड़े-मकोड़े भी अधिक एक्टिव हो जाते हैं। बारिश की वजह से सांप अपने बिल को छोड़कर सूखी और सेफ जगह की तलाश में निकल पड़ते हैं। वो घरों में, खेतों में और बगीचों में आ जाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ पेड़ और पौधे होते हैं, जो इस मौसम में सांपों को ज्यादा अपनी तरफ अट्रैक्ट करते हैं। ऐसे में अगर ये आपके घर के पास हों, तो सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
पीपल और बरगद
गर्मी में छांव देने वाले पीपल और बरगद के पेड़ बरसात में जोखिम बन जाते हैं। इनकी मोटी जड़ों और उलझी शाखाओं में सांप आसानी से छिप जाते हैं। इनके आसपास की नमी सांपों को लंबे समय तक वहीं रुकने पर मजबूर कर देती है। इसलिए अगर आपके घर के आसपास पीपल और बरगद का पेड़ है, तो सावधानी जरूर बरतें।
केला का पेड़
केला का पेड़ सांपों का पसंदीदा ठिकाना माना जाता है। इसकी जड़ें और मोटे तनों के बीच की जगह सांपों को छिपने के लिए सुरक्षित जगह होती है। बारिश में इसकी नमी भरी छांव सांपों को और ज्यादा खींच लेती है। इसलिए बरसात में जब आप केले के पेड़ के सामने से गुजरे या फिर पत्ता तोड़ रहे हो, तो अलर्ट रहें।
बांस के झुरमुट
घने बांस के झुरमुटों के नीचे की जमीन हमेशा गीली रहती है, जो सांपों को बेहद पसंद आती है। बांस की जड़ों और खोखले हिस्सों में वे आसानी से ठिकाना बना लेते हैं। बांस के झुरमुट में सांप गर्मी में भी रहना पसंद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: सावधान: सांप काटने में नंबर 1 है ये राज्य! यहां हर कदम पर रहता है खौफ
तुलसी का पौधा
तुलसी को पवित्र माना जाता है, लेकिन इसके आसपास अगर घास या खरपतवार उग जाए तो यह सांपों के लिए छिपने की सुरक्षित जगह बन जाती है। इसलिए बरसात में तुलसी के गमले और आसपास की सफाई रखना बेहद जरूरी है।
फूलदार पौधे
ओलियंडर और सक्युलेंट जैसे फूलदार पौधों की घनी पत्तियां और तनों के बीच की जगह भी सांपों के छिपने का अड्डा बन सकती हैं। बरसात के मौसम में इन पौधों के आसपास सांपों का दिखना आम बात है। पेड़-पौधे और सांप भी हमारे पर्यावरण के लिए जरूरी है। इसलिए इन्हें नुकसान पहुंचाने की बजाएं, बस सावधानी रखें। सांप भी इंसानों से डरता है, इसलिए छुपा रहता है।
और पढ़ें: कैसे सांप के मुंह से जहर निकालते हैं लोग, आता है किस काम?
