सार
डबल ओलंपिक विजेता मनु भाकर के एथनिक और फैशनेबल लुक्स से प्रेरणा लें। उनके फ्लोरल साड़ी और चिकनकारी कुर्ता स्टाइल से सिंपल और रॉयल लुक पाएं।
लाइफस्टाइल डेस्क: डबल ओलंपिक विनर मनु भाकर को खेल मंत्रालय ने खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया है। अपने शूटिंग हुनर से दुनिया में छाने वाली शूटर मनु भाकर का फैशन सेंस भी गजब का है। मनु के सोशल मीडिया अकाउंट में वेस्टर्न से लेकर कमाल के एथनिक लुक देखने को मिलते हैं। आप भी मनु के एथनिक लुक को फॉलो कर सिंपल एंड सोबर लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
एंब्रॉयडरी बॉर्डर फ्लोरल प्रिंट साड़ी
शूटर मनु भाकर साड़ियों को बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी करती हैं। उनकी फ्लोरल साड़ी में खास है चौड़ा गोल्डन बॉर्डर। गोल्डन नग और जरी से बने बॉर्डर से साड़ी की सुंदरता बढ़ रही है। आप भी फ्लोरल प्रिंट की जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी संग ऐसा हैवी गोल्डन बॉर्डर चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में भारी लगती हैं और पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। पार्टी लुक या फिर किसी खास फंक्शन फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी रंग जमा देती हैं।
पैंट संग चिकनकारी ऑरेंज कुर्ता सेट
मनु भाकर का ऑरेंज कलर का चिकनकारी कुर्ता वाकई बेहद फैशनेबल दिख रहा है। स्ट्रेट कुर्ते के साथ मनु ने चिकनकारी वर्क वाला पैंट पहना है। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो सिंपल कुर्ता चुनने के बजाय जॉर्जेट या शिफॉन के चिकनकारी कुर्ते पसंद करें। अगर आपको ओवरऑल रॉयल लुक चाहिए तो जयपुरी जूतियां पहनें। यकीन मानिए आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
नहीं पड़ेगी हैवी नेकलेस की जरूरत, चौड़े बॉर्डर की 8 साड़ी से तन सजाएं
वाइन कलर शरारा सूट
लाइट सीक्वेन एंब्रॉयडरी वर्क वाले शरारा सूट में मनु भाकर कमाल लग रही हैं। स्ट्रेट सूट के बॉर्डर में गोटापट्टी वर्क किया गया है। मनु के ओवरऑल लुक में उनका हैंडबैग लाइमलाइट चुरा रहा है। एंब्रॉयडरी सूट के साथ सिल्क का प्लेन शरारा मनु को रॉयल लुक दे रहा है। आप भी पार्टी फंक्शन के लिए मनु के इस लुक को रीक्रिएट करें।
और पढ़ें: सर्दियों की साड़ी-लहंगे को दें लग्जरी लुक, बनवाएं High Neck Blouse!