How to Clean Refrigerator 7 Simple Way: जब भी आपके फ्रिज से बदबू आए तो इन देसी और आसान ट्रिक्स को अपनाएं। बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी आपका फ्रिज हमेशा फ्रेश और महकता हुआ रहेगा।
फ्रिज हमारी किचन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन जब इसमें से अजीब सी बदबू आने लगे, तो खाना भी खाने का मन नहीं करता। खासकर बारिश और गर्मी के मौसम में फ्रिज से आने वाली स्मेल बहुत जल्दी बढ़ जाती है। ऐसे में मार्केट के महंगे फ्रेशनर या कैमिकल का इस्तेमाल करना हर किसी के बस की बात नहीं। आइए जानते हैं कुछ आसान देसी हैक्स, जो आपके फ्रिज को हमेशा की तरह फ्रेशनेस देंगे।
फ्रिज में रखें नींबू का छिलका
नींबू का छिलका काटकर फ्रिज की किसी भी ट्रे में रख दें। यह नैचुरल तरीके से बदबू सोख लेगा और हल्की सी नींबू जैसी फ्रेश खुशबू भी देगा।
कॉफी पाउडर के करें फ्रिज क्लीन
कॉफी पाउडर या बचे हुए कॉफी ग्राउंड्स को किसी खुले डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें। यह भी बदबू को एब्जॉर्ब करने में काफी असरदार है।
और पढ़ें - मॉम की पुरानी साड़ी से बनाएं 5 डेकोरेटिव आइटम
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा को एक कटोरी में डालकर फ्रिज के अंदर रख दें। ये सारी नमी और बदबू को सोख लेता है। हफ्ते में एक बार इसे बदलते रहें।
चाय पत्ती का जादू
यूज की हुई चाय पत्ती को सूखा लें और फिर एक कपड़े की पोटली बनाकर फ्रिज में रख दें। ये भी बदबू को खत्म करने में मदद करती है।
नमक से साफ करें फ्रिज
हफ्ते में एक बार फ्रिज की सफाई के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाकर उससे फ्रिज पोंछें। इससे बैक्टीरिया खत्म होंगे और स्मेल नहीं आएगी।
और पढ़ें - चेहरा काला पड़ जाए तो क्या लगाना चाहिए?
नारियल का कोयला (चारकोल)
अगर आपके पास चारकोल का टुकड़ा है, तो उसे फ्रिज में रखें। ये भी स्मेल एब्जॉर्ब करने में माहिर होता है। ये ट्रिक पुराने समय से लोग अपनाते आए हैं।
गुलाब जल का इस्तेमाल करें
फ्रिज की सफाई के बाद एक कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर किसी कोने में रख दें। इससे फ्रिज से हल्की सी गुलाब जैसी महक आएगी और बदबू नहीं होगी।
