Necklace Blouse Hack: क्या आप भी साड़ी पर वही पुराने डोरी वाले ब्लाउज पहनती हैं, तो अपने फैशन को अपग्रेड करें और नेकलेस वाला बैकलेस ब्लाउज बनाएं।

Old Blouse Reuse Hacks: फैशन इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। ब्लाउज की डिजाइन भी हर साल बदलती रहती है। ऐसे में पुराने ब्लाउज का हम क्या करें? अगर आप भी अपने पुराने डोरी वाले ब्लाउज से परेशान हो गए हैं, तो इन पुराने ब्लाउज को आप मॉडिफाई करके एकदम डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज बना सकते हैं। वो भी अपने पुराने नेकलेस से। जी हां, एक वायरल हैक हम आपको दिखाते हैं, जिसकी मदद से आप अपने ब्लाउज को एकदम डिजाइनर और यूनिक बना सकते हैं।

नेकलेस से कैसे बनाएं बैकलेस ब्लाउज

इंस्टाग्राम पर my_anjali91 नाम से बने पेज पर डोरी वाले ब्लाउज को कन्वर्ट करने का एक आसान तरीका शेयर किया गया है। अगर आपके पास भी कोई पुराना डोरी वाला ब्लाउज पड़ा है, तो इसकी डोरी को आप आधा काट लीजिए। अब एक पुराने नेकलेस के डोरी पार्ट को कट करके आप इसे ब्लाउज में दोनों तरफ से टांका लगाकर सिल लें। अब इस ब्लाउज को जब आप अपनी सिंपल सी साड़ी पर पहनेगी, तो आपको एकदम डिजाइनर लुक मिलेगा। आप इस तरह का हैंगिंग बैकलेस ब्लाउज बनाने के लिए चोकर सेट या छोटे पेंडेंट वाले नेकलेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

View post on Instagram

और पढ़ें- सुहागरात पर सैयां होंगे बेकाबू ! पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

भाभी लगेगी सेठानी, देवर के संगीत में पहनें रकुल से 7 ब्लाउज

चूड़ी से दें डिजाइनर लुक

अगर आप अपने बैकलेस ब्लाउज को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो डोरी के साथ आप दो से तीन मैटेलिक डिजाइन बैंगल्स अटैच करके इसके बैक को क्रिएटिव लुक दे सकती है। इसके अलावा अगर आपका बैक बटन वाला ब्लाउज है, तो आप बटन के दोनों साइड पर दो बैंगल्स लगाकर इसे बीच से ट्राई करने वाला ब्लाउज का लुक भी दे सकते है। ये आपके सिंपल से ब्लाउज को एकदम मॉडर्न और डिजाइनर लुक देगा। तो इस बार करवा चौथ या दिवाली पर अपने पुराने ब्लाउज को नया ट्विस्ट दें और ये डिजाइन ट्राई करें।