मल्टीकलर दुपट्टे आजकल ट्रेंड में है, साथ ही इन्हें खरीदने का एक फयदा ये भी है कि आप एक दुपट्टे को कई सारे सूट के साथ स्टाइल कर हर बार अलग लग सकती हैं। चलिए देखते हैं मल्टीकलर दुपट्टा के ट्रेंडी डिजाइन।
Multicolour Dupatta Design: वेस्टर्न आउटफिट से ज्याद अब फिर से लोगों में सूट पहन ने का चलन फिर से शुरू हो गया है। लड़कियां अब फैंसी, ट्रेडिशनल, सिल्क, बनारसी और वर्क वाले दुपट्टा और सूट, पूजा, तीज, त्योहार और शादियों में पहनना पसंद करती हैं। फिलहाल तो अभी सावन चल रहा है और राखी, हरतालिका तीज आने वाला है। ऐसे में अगर आप सूट पहन रही हैं और आपको हैवी और फैंसी लुक वाला दुपट्टा चाहिए, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन पीस लेकर आए हैं। यहां फुलकारी, बांधनी, राजस्थानी वर्क और पैचवर्क समेत कई खूबसूरत डिजाइन आपके राखी और तीज लुके लिए परफेक्ट है।
मल्टीकलर दुपट्टा के बेहतरीन डिजाइन हर सूट पर लगेंगे कमाल ( Multicolour Dupatta Design For Suit)

शेडेड बंधेज मल्टी कलर दुपट्टा
- राजस्थानी टच वाला ये दुपट्टा कलरफुल होने के साथ ही ट्रेडिशनल भी लगता है। इसमें पिंक, येलो, ग्रीन जैसे ब्राइट और लाइट दोनों तरह के कलर एक साथ शेडेड पैटर्न में होते हैं, जो व्हाइट, बेज या किसी भी सिंगल कलर सूट के साथ खूब जंचता है। इस तरह के सूट के साथ सिंपल सूट का पूरा लुक चेंज हो जाता है।
- ऐसे करें स्टाइल-स्लीवलेस या सिंपल कुर्ता-प्लाजो के साथ इसे दुपट्टा स्टेटमेंट बनाकर कैरी करें।
पैचवर्क मल्टी कलर दुपट्टा

- इसमें अलग-अलग रंगों और फैब्रिक के पैच लगे होते हैं- जैसे मिरर वर्क, गोटा पट्टी, कढ़ाई आदि। बहुत ही हैंडीक्राफ्ट फील देने वाला यह दुपट्टा किसी सिंपल कॉटन या लिनन सूट को रिच और फेस्टिव लुक देता है।
- ऐसे करें स्टाइल- स्ट्रेट कट कुर्ता या कुर्ता सेट के साथ इसे कंधे पर फ्लेयर स्टाइल में डालकर हैवी झुमकों के साथ लुक को कंप्लीट करें।
फुलकारी पैटर्न मल्टीकलर दुपट्टा

- पंजाबी अंदाज वाला ये दुपट्टा हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ आता है, जिसमें गुलाबी, नारंगी, पीला और हरा जैसे कई कलर होते हैं। किसी भी सिंपल प्लेन सूट के साथ इसे कैरी कर स्टाइलिश और रॉयल लुक पा सकते हैं।
- ऐसे करें स्टाइल-पंजाबी या पटियाला सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा परफेक्ट मैच करता है।
जरी वर्क वाला मल्टी कलर दुपट्टा

- यह दुपट्टा थोड़ा फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। मल्टीकलर बेस पर गोल्ड जरी का वर्क हुआ है। इसे लाइटवेट फेब्रिक जैसे जॉर्जेट, ऑर्गेंजा या सिल्क में खरीद सकते हैं।
- ऐसे करें स्टाइल: शादी, सगाई या फेस्टिवल सूट के साथ इसे एलिगेंट तरीके से एक साइड पिनअप कर कैरी करें।
स्टाइल टिप्स:
- मल्टी कलर दुपट्टा को हमेशा सिंगल टोन आउटफिट के साथ पहनें।
- जूती या स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर करें।
- अगर दुपट्टा हैवी है, तो आउटफिट को सिंपल रखें।
