सार
Wedding Lehenga Tips: नेहा मर्दा के खूबसूरत लहंगा लुक्स से लें इंस्पिरेशन! शादी या किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट लहंगा चुनने के टिप्स। लाल, सफेद और मैजेंटा-नीले रंगों में देखें नेहा के स्टाइलिश लहंगे।
Neha Marda Lehenga Look: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नेहा मर्दा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। खासकर उनके लहंगा लुक्स कमाल के होते हैं, जिसमें वह एक इंडियन ब्यूटी नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन या अपनी खुद की वेडिंग के लिए लहंगा (Wedding Lehenga Tips) चुनना चाहती है, तो नेहा मर्दा के इन लुक्स से आइडिया लें। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाल रंग का लहंगा पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं। आप भी उनके लुक्स को कॉपी कर सकते हैं।
नेहा मर्दा का ब्राइडल लहंगा लुक (Neha Marda Bridal Lehenga Look)
नेहा मर्दा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह लाल रंग का खूबसूरत सा सिरोस्की वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहने नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह का लहंगा अपने बिग डे यानी कि वेडिंग के लिए चुन सकती हैं। जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स वर्क किया हुआ है। आप भी रेड कलर का फ्लेयर लहंगा के साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनें। इसके साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए नेहा मर्दा की तरह मोतियों और कुंदन की हैवी ज्वेलरी और शीट पट्टी पेयर करें।
ये भी पढ़ें- Anupama के 7 Chic Lehenga डिजाइन
व्हाइट सीक्वेंस लहंगा लुक (White sequence lehenga look)
अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए किसी एलिगेंट आउटफिट की तलाश में हैं, तो डार्क कलर्स चुनने की जगह आप व्हाइट या आइवरी कलर चुन सकती हैं। जिसके ऊपर खूबसूरत सा सीक्वेंस और मोतियों का वर्क किया गया है। इसके साथ फुल स्लीव्स डीप नेक बैकलेस ब्लाउज पहनें। डायमंड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें और एकदम सटल+एलिंगेट स्टाइल पाएं।
मैजेंटा पिंक+ब्लू कॉम्बिनेशन लहंगा (Magenta Pink+Blue Combination Lehenga)
ब्लू और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। अगर आप पंजाबी ब्राइड हैं, तो नेहा मर्दा की तरह ब्लू कलर का फ्लेयर लहंगा कैरी करें, जिसमें गोल्डन जरी का काम है। इसके साथ मैजेंटा पिंक कलर का ब्लाउज और मैजेंटा कलर की जरी वर्क की हुई चुन्नी पहनें, जिसमें चारों तरफ किरण लेस लगी हुई है।