- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- 10 PHOTOS में देखें उर्फी जावेद ने कैसे फैशन के नाम पर फैलाई न्यूडिटी, हर एक फोटो पर हुईं ट्रोल
10 PHOTOS में देखें उर्फी जावेद ने कैसे फैशन के नाम पर फैलाई न्यूडिटी, हर एक फोटो पर हुईं ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है जब वो फैशन के नाम पर कुछ भी पहनकर सामने ना आ जाती हो। इंस्टाग्राम पर उनके अजीबो गरीब फैशन सेंस के अनगिनत तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगे। ज्यादातर लोग ऐसी तस्वीरों और वीडियो को देखकर भड़क जाते हैं। वो अदाकारा को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। नेटिजन्स का कहना है कि उर्फी फैशन के नाम पर न्यूडिटी फैला रही हैं। तो चलिए देखते हैं उर्फी की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो फैशन के नाम पर मजाक है।
उर्फी जावेद इस तस्वीर में टॉपलेस हैं। कपड़े के नाम पर उन्होंने पैंटी पहनी है और ग्रीन डोरी से खुद को लपेटा है। गले में हार, नोज रिंग और बालों में गजरा के साथ इस लुक को पूरा किया है। उन्होंने अपने ब्रेस्ट को हाथों से छुपा रखा है।
इस तस्वीर के बारे में आपका क्या ख्याल है। उर्फी का ये अजीबो गरीब फैशन काफी वायरल हुआ था। इस तरह के आउटफिट को क्या नाम दे सकते हैं वो आप खुद तय कीजिए। लेकिन इतना तो तय है कि इस आउटफिट को कोई भी आम लड़की पहनने की डेयरिंग कभी नहीं करेगी।
नीचे रेड कलर का स्कर्ट और ऊपर ब्रेस्ट को ढकने के लिए रेड पेंट…इस तरह की कलाकारी सिर्फ उर्फी जावेद ही कर सकती हैं। गले में लाइट ग्रीन हार और रेड लिपस्टिक में अदाकारा ने खुद का एक अलग फैशन क्रिएट किया है।
इस तस्वीर के बारे में कुछ ना कहा जाए तो अच्छा। उर्फी ने जब इस लुक को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था तब नेटिजन्स ने काफी क्लास लगाई थी। इन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
नीचे जींस और ऊपर ट्रांसपेरेंट टॉप…उर्फी जावेद की ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। अदाकारा ने हालांकी ऊपर टॉप पहन रखा है, लेकिन वो स्कीन कलर होने की वजह से न्यूड जैसा दिखाई दे रहा है।
चमकीले पत्थर से तन को छुपाया…मन में मची हलचल…है ना उर्फी जावेद की इस तस्वीर को देखकर ना जाने कितने लोगों का मन मचल उठा था। ब्लैक स्कर्ट के साथ नकली डायमंड से बने इस टॉप में वो काफी हसीन लग रही हैं। लेकिन आम लड़कियों के लिए इस तरह का फैशन करना मुश्किल होगा।
इसमें कोई शक नहीं कि उर्फी जावेद किसी भी चीज से कोई आउटफिट तैयार कर सकती हैं। जैसा की इस तस्वीर में देख सकती हैं। इतना ही नहीं वो इन्हें पहनकर काफी कॉन्फिडेंस भी लगती हैं।
उर्फी जावेद के फैशन में टॉप, टी-शर्ट का कोई रोल नहीं हैं। वो उनकी जगह कुछ अजीबो गरीब चीज लगाकर अपने प्राइवेट पार्ट को ढकती हैं। जैसे की इस तस्वीर में किया है। दो पंखे के जरिए वो अपने तन को छुपाती नजर आईं।
टाइट लंबी चोटी से क्या कुछ कर सकते हैं, ये सिर्फ उर्फी जावेद ही बता सकती हैं। ब्लैक पैटी के साथ ऊपरी हिस्से को छुपाना कोई अदाकारा से सीखें।
उर्फी जावेद ने जींस के साथ अलग तरह का टॉप पहना हुआ है।बॉडी के ऊपरी हिस्से स्टार और हार्ट सेफ स्टिकर से ढका हुआ है। रेड हेयर में वो खुद को एक अलग लुक देने की कोशिश में दिख रही हैं। लेकिन लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया।
और पढ़ें:
Holi 2023: इन 3 तरह की हेल्दी ठंडाई से करें मेहमानों का स्वागत, नोट करें आसान रेसिपी
Holi 2023: रंग कहीं खराब ना कर दे चेहरे की रंगत, सेफ्टी के लिए पहले ही कर लें ये 5 काम