Sonarika Bhadoria Hairstyle: शादी के बाद ससुराल में ट्रेडिशनल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन। सोनारिका की इन 5 हेयरस्टाइल से दिखें क्लासी क्वीन। छोटे-बड़ों बालों की हेयरस्टाइल नहीं बनेगी दिक्कत, एक्ट्रेस के ये हेयर डो करेंगे कमाल।
Hair Style for Women: शादी के बाद ससुराल में ट्रेडिशनल और फैशन का कॉम्बिनेशन हर लड़की चाहती है। मेकअप से लेकर ज्वेलरी, आउटफिट और यहां तक हेयर स्टाइल का भी ध्यान रखा जाता है। आप भी लुक्स से सासू मां और ननद रानी को जलाना चाहती हैं तो क्यों न नई दुल्हन वाली वाइब देते हुए ट्राई करें एक्ट्रेस Sonarika Bhadoria Hair Style, जो हर आउटफिट के साथ एटलीट और क्लासी लुक देंगे। इतना ही नहीं ये हेयरस्टाइल छोटे और बड़े दोनों बालों पर बनाएं जा सकते हैं। यहां देखिए एक्ट्रेस की वो तस्वीरें, जो आपकी मदद करेंगी। -
ब्रेड हेयर स्टाइल (Braid Hairstyle)

चौथी पर मायके जा रही हैं तो पतिदेव के साथ नई सुहागन वाला लुक बनता है। आप ज्यादा तामझाम की बजाय किसी भी हैवी साड़ी या सलवार की बजाय सोनारिका सी हेयरस्टाइल चुनें। उन्होंने सेंटर पार्टिंग में छोटी बनाकर गजरा, मोती और लड़ियों का इस्तेमाल किया है। अगर Short Hair हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन का यूज कर सकती हैं।
लूस ब्रेड हेयर स्टाइल ( Messy Braid Hairstyle)

शादी के बाद मुंह दिखाई से लेकर कंकन खुलवाई जैसी रस्में होती हैं। ऐसे में आप ट्रेडिशनल स्टाइल वाली लूज चोटी बनाएं। इसे क्रिएट करने में 2-5 मिनट लगेगा। खूबसूरत और स्टाइल देने के लिए चमेली या गजरा लगाएं, ये आपको बिल्कुल पटाका कुड़ी वाली वाइब देगा।
ये भी पढ़ें- कोंकणा सेन की 7 साड़ी डिजाइन जो देंगी क्लासिक प्रोफेसर वाइब
ओपन हेयर स्टाइल (Open Hair Wavy Look)

मंदिर जानें या किसी मेहमानों के आने पर सोनारिका जैसी हेयर स्टाइल चुनें। साथ ही जिन महिलाओं के बाल छोटे हैं उनके के लिए ये बेस्ट रहेगी। बालों को पीछे की ओर करके वॉल्यूम दिया गया है। बाकि बालों में सॉफ्ट कर्ल हैं, जो इसे मॉडर्न+ट्रेडिशन का ग्लेमर दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कॉर्पोरेट क्वीन लगेंगी आप, ऑफिस में पहनें मिताली राज से 8 स्टाइलिश आउटफिट
हाफ अप हाफ डाउन (Half UP Half Down Hair Style)

ओपन हेयर और चोटी से थक चुकी हैं तो आप Soft Vaves और Curls से ऐसी हेयर स्टाइल क्रिएट करें। यहां ऊपर की ओर हाफ पोनी बंधी है, जबकि बचे बालों को हल्के कर्ल देकर स्टाइलिछ दिया है। ये स्टाइल कैजुअल औऱ सेमी फॉर्मल दोनों तरह के ओकेजन पर प्यारी लगती है।
सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल ( Bun Hair Style Simple)

सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए जूड़ा नाएं। यहां पर सोनारिका ने दो अलग-लग साड़ियों के साथ Low Bun बनाया है। डोनट की हेल्प से ऐसा लुक आसानी के क्रिएट हो जाएगा। यहां तों फूलों का इस्तेमाल हुआ है, आप चाहें तो हेयर एक्ससेरीज भी लगा सकती हैं
