Cleaning Tips: टॉयलेट सीट साफ करने के लिए महंगे क्लीनर की बजाय सस्ता और आसान अमेरिकन तरीका अपनाएं। इससे हर बार फ्लश करने पर सीट साफ हो जाएगी।
Toilet Cleaning Tips: घर कितना भी साफ कर लो, टॉयलेट सीट गंदी रही तो सेहत का क्या भरोसा? घर की सफाई से ज़्यादा ज़रूरी है टॉयलेट की सफाई। आपने भी लोगों को कहते सुना होगा कि लिविंग रूम थोड़ा गंदा हो जाए तो चलता है, लेकिन टॉयलेट एकदम चकाचक होना चाहिए। आपकी टॉयलेट सीट अगर साफ नहीं है तो घर की सफाई अधूरी है। एक टॉयलेट सीट पूरे परिवार को बीमार कर सकती है। सीट गंदी होने पर उस पर कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ये कई तरह की खतरनाक बीमारियां और इंफेक्शन फैला सकते हैं।
इसलिए टॉयलेट सीट को हफ्ते में कम से कम दो बार डीप क्लीन करना चाहिए। लेकिन आजकल हम सब इतने बिजी हैं कि कमोड को अच्छे से साफ करना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि लोग अक्सर महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। अब ये सब छोड़िए, आज हम आपको एक सस्ता और आसान अमेरिकन तरीका बताते हैं। बस इसे फॉलो कीजिए और आपकी टॉयलेट सीट नई जैसी चमकने लगेगी। तो देर किस बात की, जानते हैं टॉयलेट सीट को कैसे साफ करें।
टॉयलेट सीट साफ करने के लिए ज़रूरी सामान
टूथपेस्ट
कैंची या चाकू
बेकिंग सोडा
नहाने का साबुन
एल्युमिनियम फॉयल
एल्युमिनियम फॉयल का कमाल
टॉयलेट सीट साफ करने के लिए आपको सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल के कुछ गोले बनाने होंगे। सबसे पहले एक पुराना बर्तन लीजिए और उसमें टूथपेस्ट डालिए। अगर आपके पास एक्सपायर्ड टूथपेस्ट है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब नहाने के साबुन को कद्दूकस की मदद से कसकर पेस्ट में मिला लीजिए। इस मिश्रण में बेकिंग सोडा भी डाल दीजिए। सबको अच्छे से मिलाने के बाद इसे गोल आकार दीजिए। इस गोले को एल्युमिनियम शीट की मदद से लपेट दीजिए। ये बिल्कुल गोले जैसा गोल होना चाहिए। आप ऐसे कई छोटे-छोटे गोले बना सकते हैं।
टॉयलेट सीट कैसे साफ करें?
अब आपको इन गोलों पर चाकू या कैंची की मदद से छेद करने हैं। इन सभी गोलों को टॉयलेट सीट के टैंक में डाल दीजिए। इससे क्लीनिंग लिक्विड तैयार होगा और टॉयलेट सीट के टैंक में घुल जाएगा। इसके बाद आप जब भी फ्लश करेंगे, आपकी टॉयलेट सीट अपने आप साफ हो जाएगी। साथ ही आपको टॉयलेट सीट को स्क्रब करने से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस तरह आप अपने पैसे और समय दोनों की बचत करेंगे।
टॉयलेट साफ करने के तरीके
टॉयलेट सीट साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा, टैंक में नींबू डालकर आप टॉयलेट की बदबू भी दूर कर सकते हैं।
कमोड के जिद्दी दाग साफ करने के लिए आप नींबू, बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
