Must Have Saree to Glam Up Raksha Bandhan 2025 Look: राखी पर अगर आप कुछ नया, खूबसूरत और ट्रेंडी पहनने का सोच रही हैं, तो ये 6 साड़ी डिजाइंस आपके लुक को बदल देंगी। क्योंकि ये ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल हैं।
राखी का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उन खास लम्हों का भी हिस्सा है जब बहनें अपने स्टाइल और ट्रेडिशन को खूबसूरती से दिखाना चाहती हैं। इस साल राखी 2025 के लिए अगर आप एक साड़ी खरीदने का सोच रही हैं, तो आपका सेलेक्शन सिर्फ पारंपरिक ही नहीं, बल्कि ट्रेंडी और इंस्टा-परफेक्ट भी होना चाहिए। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 2025 की सबसे लेटेस्ट और पॉपुलर साड़ी डिजाइंस, जो आपकी राखी को और भी खास बनाएंगी।
डिजिटल प्रिंट ऑर्गेन्जा साड़ी
इस राखी पर फैब्रिक की बात हो तो ऑर्गेन्जा सबसे ऊपर है। डिजिटल फ्लोरल प्रिंट वाली ऑर्गेन्जा साड़ी बहुत ही एलीगेंट और ट्रेंडी लगती है। इसकी हल्की ट्रांसपेरेंसी और फ्लोइंग टेक्सचर, राखी के दिन की गर्मी में भी आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाएगी। आप इसे स्लीवलेस या बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें।
और पढ़ें - रक्षाबंधन के लिए सुरवीन चावला के एथनिक वियर, देंगे आपको शाही लुक

कांथा वर्क कॉटन साड़ी डिजाइंस
अगर आप कुछ आर्टिस्टिक और हैंडक्राफ्टेड पहनना चाहती हैं, तो कांथा वर्क वाली कॉटन साड़ी परफेक्ट है। इसकी हैंड एम्ब्रॉयडरी राखी के ट्रेडिशनल मूड को खूबसूरती से कंप्लीमेंट करती है। आप झुमके और कोल्हापुरी चप्पल के साथ इसे पहनेंगी तो देसी बहन वाला लुक मिलेगा।

बनारसी जामदानी साड़ी डिजाइंस
राखी के दिन भाई के सामने रॉयल लुक चाहिए? तो जामदानी ब्रोकेड बनारसी साड़ी आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। यह डिजाइन सोबर रंगों के साथ भी रिच लुक देती है और इसका बारीक जरी बॉर्डर आपको एक महारानी जैसा फील देगा।

सीक्विन वर्क जॉर्जेट साड़ी डिजाइन
राखी के साथ अगर फैमिली गेट-टुगेदर या डिनर पार्टी भी है तो सीक्विन वर्क साड़ी को चुनिए। यह हल्की लेकिन शाइनी होती है, जिससे आपको एक ग्लैमरस लुक मिलेगा। सॉफ्ट पेस्टल या वाइन कलर इस साल काफी ट्रेंड में हैं।
और पढ़ें - चोटी से बढ़ेगी आपकी शोभा, राखी पर बनाएं 7 ब्रेड हेयरस्टाइल्स

लहरिया प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
ट्रेडिशनल और कलरफुल राजस्थानी टच वाली लहरिया प्रिंट वाली साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। राखी पर अगर आप कुछ कलरफुल और एथनिक पहनना चाहती हैं तो यह परफेक्ट ऑप्शन है। रेड या ग्रीन चूड़ियों के साथ लुक को कंप्लीट करें।

चंदेरी सिल्क साड़ी डिजाइन
चंदेरी सिल्क साड़ी का शाइनी लेकिन सटल टेक्सचर इस फेस्टिव सीजन की हॉट चॉइस है। गोल्डन जरी बॉर्डर और मिनिमल प्रिंट वाली चंदेरी साड़ी, राखी के लिए बिल्कुल सही सिलेक्शन है। सिंपल लेकिन क्लासी लुक के लिए आप साथ में मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल चुनें।
