शरीर में छोटी- छोटी बूंदों के जरिए पसीना त्वचा पर आता है। इसमें अमोनिया, यूरिया, नमक, और चीनी (Ammonia, Urea, Salt, and Sugar) सहित कई और तत्व मौजूद होते हैं। बॉडी का टेम्परेचर नॉर्मल से ज्यादा हो जाता है तो हमारे शरीर की ग्रंथियां तापमान को कंट्रोल करने के लिए एक्टिव हो जाती हैं।