Australian Little Girl Tries Indian Food For First Time : विदेशों में अक्सर लोग इंडियन फूड को ट्राई करते हैं, इसके बाद तो उस इंडियन रेस्टारेंट में हर वीकेंड उनकी सीट फिक्स हो जाती है। अब, एक माइनर गर्ल ने भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां में भारतीय व्यंजन आजमाए हैं, उसके जबरदस्त रिएक्शन देखकर इंटरनेट यूजर्स बेहद हैरान हैं।