सार
हैरान कर देने वाला ये मामला इंदौर शहर में मंगलवार रात सामने आया है। जहां एक 10वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी ने पिता की डांट की वजह से अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।
इंदौर (मध्य प्रदेश). आजकल कम उम्र बच्चों को छोटी छोटी बातें भी इतनी बुरी लग जाती हैं कि वह आत्महत्या जैसा कदम तक उठा लेते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक 10वीं की छात्रा ने पिता की जरा सी डांट की वजह से खुदखुशी कर ली।
पिता को बेटी का डांटना पड़ मंहगा
दरअसल, हैरान कर देने वाला ये मामला इंदौर शहर में मंगलवार रात सामने आया है। जब घरवाले सोने की तैयारी कर रहे थे उस दौरान पिता पवन राणा ने देखा की उनकी बेटी खुशी (मृतका) मोबाइल चला रही थी। उन्होंने इस बात को लेकर बेटी को डांट दिया और उससे मोबाइल छुड़ाकर अपने कमरे में सोने चले गए।
कमरे में घुसते ही शॉक्ड थे घरवाले
कुछ देर बाद जब खुशी का भाई उससे ब्लू टूथ लेने गया तो दरवाजा बंद मिला। उसने काफी देर तक गेट खटखटाया लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद जब घरवालों ने दरवाजा को तोड़कर कमरे में जाकर देखा तो उनकी बेटी फांसी के फंदे पर लटका देख हैरान रह गए। आनन-फानन में उसको पास के अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पिता ने रोते हुए कही ये बात
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पूछताछ के दौरान पिता ने रोते हुए कहा कि मुझे क्या पता था कि वो मेरी इस डांट की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगी। वहीं पुलिस अधिकारी एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने आम लोगों को सलाह देते हुए कहा, जितना हो सके उतना छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें।