सार
चंबल के बीहड़ डकैतों के लिए वर्षों से कुख्यात रहे हैं। लेकिन पहले के डकैत पैसेवालों का अपहरण करते थे। लेकिन अब बदमाश किसी को भी उठाकर ले जाते हैं। चाहे घरवालों पर फिरौती देने के लिए मोटी रकम हो या न हो। यह तो हुई चंबल में पलने वाले अपराध की कहानी। अब जानिए भिंड में क्या हुआ? कथा के बहाने बदमाशों ने एक पंडितजी को बुलाया। अच्छी दक्षिणा के लालच में पंडितजी उनके साथ कार में बैठ गए। लेकिन फिर नहीं लौटे। अब बदमाश घरवालों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं।
भिंड, मध्य प्रदेश. चंबल के बीहड़ से अपहरण की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चंबल के बीहड़ डकैतों के लिए वर्षों से कुख्यात रहे हैं। लेकिन पहले के डकैत पैसों वालों का अपहरण करते थे। लेकिन अब बदमाश किसी को भी उठाकर ले जाते हैं। चाहे घरवालों पर फिरौती देने के लिए मोटी रकम हो या न हो। यह तो हुई चंबल में पलने वाले अपराध की कहानी। अब जानिए भिंड में क्या हुआ? कथा के बहाने बदमाशों ने एक पंडितजी को बुलाया। अच्छी दक्षिणा के लालच में पंडितजी उनके साथ कार में बैठ गए। लेकिन फिर नहीं लौटे। अब बदमाश घरवालों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं।
बदमाशों ने खुद कथा के लिए बुलाया था
पुलिस के अनुसार पंडितजी के पास बदमाशों ने कॉल किया। उन्होंने बताया कि वे दंदरौआ मंदिर में कथा कराने चाहते हैं। लेकिन जब पंडितजी पहुंचे, तो रास्ते में बदमाश उन्हें अपने साथ कार में बैठाकर ले गए। इसके बाद पंडितजी के पिता के फोन पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई। सर्चिंग जारी है, लेकिन अभी तक पंडितजी का सुराग नहीं लग पाया है। घटना मंगलवार की है। पिपरसाना गांव के रहने वाले पंडित सतीश शर्मा के अपहरण से हड़कंप की स्थिति है। रात को बदमाशों ने फिरौती के लिए कॉल किया। बदमाशों ने कहा कि वे फिर कॉल करेंगे। इसके बाद पंडितजी के पिता ने अपहरण की जानकारी गोहद पुलिस को दी। भिंड एसपी मनोज सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने सर्चिंग की जा रही है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला किया है। इसमें कहा गया कि दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर भिंड जिले का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां 2 दिन पहले 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी। अब पंडितजी का किडनैप।