सार

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह  (congress leader Digvijay Singh) अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने खुद खोला अपनी कुंडली का राज, बताया उसमें क्या लिखा है...

इंदौर (मध्य प्रदेश). राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह  (congress leader Digvijay Singh) अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। दो दिन पहले हिंदू-मुस्लिम की आबादी और शिशु मंदिर में नफरत सिखाने वाला विवादित बयान दिया था। अब वह अपनी जन्म कुंडली को लेकर चर्चा में है, उन्होंन खुद बताया कि आखिर उनकी कुंड़ली में क्या लिखा हुआ है।

'मुझे मेरे काम का श्रेय नहीं मिलेगा
दरअसल,  दिग्विजय सिंह इंदौर दौरे पर थे, इस दौरान वह पत्रकारों से बात कर रहे थे। तभी उन्होंने बातचती के दौरान बताया 'मेरी कुंड़ली में लिखा है कि में कितना ही कुछ करूं लेकिन मुझे मेरे काम का श्रेय नहीं मिलेगा'।

सिद्धू के इस्तीफे पर कही ये बात
वहीं जब मीडियाकर्मियों ने दिग्विजय से नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बस वह इतना ही बोले कि जब हम कोई काम करते हैं तो वह अव्यवस्था हो जाती है और बीजेपी करती है तो उसे मास्टर स्ट्रोक कहते हैं।

हिन्दू-मुस्लिम आबादी और शिशु मंदिर को लेकर हैं चर्चा में...
बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि शिशु मंदिर से ही बच्चों को नफरत सिखाई जाती है। इसी नफरत के चलते देश में दंगे होते हैं। वहीं कुछ दिन पहले उन्होंने  हिन्दू-मुस्लिम आबादी का ऐसा गणित समझाया था। जहां उन्होंने कहा था कि हमने एक स्टडी रिपोर्ट पढ़ी है, जो कि जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है। उस रिपोर्ट के मुताबिक,  2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों की जन्मदर बराबर हो जाएगी'।

यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह का Mathmatics:7 साल बाद हिंदू-मुस्लिम सबकी जनसंख्या बराबर होगी, खतरा तो सिर्फ मोदी-ओवैसी को है


यह भी पढ़ें-वापसी पर सिद्धू ने रखीं ये तीन शर्तें: CM चन्नी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग..लेकिन आलाकमान का मूड कुछ और...