मप्र के मंदसौर में भारी बारिश के बीच जर्जर पुलिया के ऊपर सेल्फी लेता एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। अचानक तेज बहाव से पुलिया धंसक गई। हादसे में मां-बेटी बाढ़ में बह गए। हालांकि महिला के पति को बचा लिया गया। हादसा मंगलवार को हुआ। 

मंदसौर. भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। अकेले मप्र में अब तक 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को हुए एक हादसे में मां-बेटी पानी में बह गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो जर्जर पुलिया के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। अचानक आए तेज बहाव से पुलिया धंसक गई। इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश सहित गुजरात-उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, विदर्भ, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।