सार

बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार का इस बार का बजट करीब ढाई लाख करोड़ का होगा। जिसमें  स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती और बेरोजगारी पर ज्यादा जोर रहेगा। वहीं बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मिशन भी दिखाई देने वाला है। वैसे राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह पूरा बजट अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर फोकस रहेगा।

भोपाल. मध्य प्रदेश की विधानसभा में आज यानि सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। सत्र की शुरूआत सुबह करीब 11 बजे राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। यह बजट सत्र  25 मार्च तक चलेगा। इसी दौरान शिवराज सरकार 9 मार्च को अपना  वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट का लेखा-जोखा पेश करेगी। वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि इस बार भी बजट सत्र हंगामेदार होगा, क्योंकि विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है। एक दिन पहले ही विपक्षी पार्टी के विधायकों ने इसको लेकर एक बैठक की और रणनीति तैयार की।

स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और खेती पर होगा फोकस
बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार का इस बार का बजट करीब ढाई लाख करोड़ का होगा। जिसमें  स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती और बेरोजगारी पर ज्यादा जोर रहेगा। वहीं बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मिशन भी दिखाई देने वाला है। वैसे राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए यह पूरा बजट ही विधानसभा चुनावों पर फोकस रहेगा। 

यह भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान के एक ऐलान से एमपी में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, होली से पहले चेहरे पर लौटी मुस्कान

इस बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होगी
बता दें मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा की बैठकों की सामान्य सूची के अनुसार इस बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होगी। इसमें सरकार के एक साल के काम और आगामी वित्तीय वर्ष का रोडमैप रखा जाएगा। 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगे। वहीं बजट सत्र के दौरान विधायकों के 4 हजार 518 सवाल लगे है। कुल 125 ध्यानाकर्षण है।

पहले ही दिन सरकार के सामने होंगे ये चैलेंच
मीडिया सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र के पहले ही दिन शिवराज सरकार को विपक्ष घेरने की तैयारी में है। प्रदेश के गोशालाओं में गायों की मौत पर विपक्ष हंगामा कर सकता है और इस मुद्दे पर सवाल भी कर सकती है। इसके अलावा  गेहूं की खरीद में नए प्रावधान को लेकर भी हंगामा हो सकता है।

यह भी पढ़ें-CM Shivraj ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे 2 घंटे तक चुनावी सभा को किया संबोधित: क्यों नहीं उतरे नीचे, जानिए वजह

बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
बता दें कि विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले रविवार शाम विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक आयोजित बुलाई। जिसमें  नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे हैं। इस बैठक में सत्र सुचारू तरीके से चले इसे लेकर सभी नेताओं ने चर्चा की है। वहीं गृहमंत्री मिश्रा ने कहा- मेरी कमलनाथ जी से करबद्ध प्रार्थना है कि वे पिछले सत्र की तरह सदन से गायब न रहकर इस बार अपनी पूर्ण उपस्थिति दें और अपने लंबे संसदीय अनुभव से कांग्रेस विधायकों का मार्गदर्शन करें।

इसे भी पढ़ें-CM शिवराज का संत वाला अवतार: देखिए मुख्यमंत्री की अनदेखी तस्वीरें, कैसे साधु बनकर समझा रहे भारत का सही अर्थ