सार

प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह राहुल ने रैगांव की चुनावी सभा में पार्टी का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शाहरुख खान के बेटे की बात करने लगे।

खंडवा. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। राज्य की दोनों प्रमुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। लेकिन इन चुनावों में असली मु्द्दा गायब है। अब उपचुनाव में शाहरुख खान का बेटा आर्यन मुद्दा बन गया है। आइए जानते हैं कैसे...

उपचुनाव में शाहरुख का बेटा यूं बना मुद्दा
दरअसल,  प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह राहुल ने रैगांव की चुनावी सभा में पार्टी का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शाहरुख खान के बेटे की बात करने लगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को जांच में आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला है, उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं फिर भी उसे अरेस्ट कर रखा है।

यह भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का डेलिगेशन, राहुल बोले- मंत्री का इस्तीफा जरूरी.. बताए कारण

'भारत में दो तरह के कानून काम करते हैं'
चुनावी प्रचार के दौरान अजय सिंह ने कहा कि भारत में दरअसल, तो तरह के कानून काम करते हैं। एक अजय मिश्र यानि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र पर लागू होता है, जिनका बेटा लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी है। लेकिन मंत्री जी ने इस्तीफा नहीं दिया अभी तक। दूसरा आर्यन खान जैसों के लिए। अब आप समझ सकते हैं कि यह कानून कैसे दो तरह के हो गए।

यह भी पढ़ें-पिता की सीट पर विधायक का टिकट के लिए लड़ रहे थे बेटे, BJP ने दिया इस बेटी को उतार..जानिए कौन है वो

कांग्रेस नेता ने कहा-किसा बेटा नहीं करता नशा
अजय सिंह ने इतना तक कह दिया कि यहां किसका बच्चा नशा नहीं करता है। हर बिल्डिंग के पीछे जाकर देख लीजिए वहां पर कोरोक्स की बोतलें पड़ी मिल जाएंगी। कोई कानून नहीं है कि किसी को भी गिरफ्तार कर लें।  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जल्द ही रिहा किया जाना चाहिए।