सार

भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी अपने राजनीतिक विरोधियों को यह धमकी दे रहे हैं। वह वीडियो में आल्हा उदल से तुलना करते हुए कह रहे हैं कि जिस तरह से उन्होंने अपने पिता के हत्यारे को घर मे घुस कर मारा था, उसी तरह अगर हमें बिकाऊ कहोगे तो दुनिया के किसी भी कोने में जाओगे तो सेमरिया के लोग छोड़ेंगे नहीं, जो हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचायेगा घर में घुस कर मारेंगे।

रीवा (मध्य प्रदेश).अभी तक आपने नेताओं को फोन पर धमकी देते हुए तो खूब सुना और देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के बीजेपी विधायक खुलेआम मंच से घर में घुसकर मारने की धमकी देते हुए सुनाई दिए। सोशल मीडिया पर उनकी धमकी वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

लोग जमकर वीडियो के शेयर करने में गले
दरअसल, मंच से जान से मारने की धमकी देने वाले यह विधायक केपी त्रिपाठी हैं। जो कि रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से विधायक (rewa bjp mla kp tripathi ) हैं। उनका वायरल वीडियो उनकी ही विधानसभा क्षेत्र सेमरिया का है, लेकिन यह कब का है यह स्पष्ट नही हो पाया है। हालांकि इस वीडियो को लेकर विंध्य में खूब चर्चा हो रही है। जिसे लोग सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सएप ग्रुप्स शेयर करने में लगे हुए हैं।

दुनिया के किसी के कोने में जाओ तो हम छोडेंगे नहीं
बता दें कि भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी अपने राजनीतिक विरोधियों को यह धमकी दे रहे हैं। वह वीडियो में आल्हा उदल से तुलना करते हुए कह रहे हैं कि जिस तरह से उन्होंने अपने पिता के हत्यारे को घर मे घुस कर मारा था, उसी तरह अगर हमें बिकाऊ कहोगे तो दुनिया के किसी भी कोने में जाओगे तो सेमरिया के लोग छोड़ेंगे नहीं, जो हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचायेगा घर में घुस कर मारेंगे।

दोनों नेता एक दूसरे के हैं कट्टर विरोधी
विधायक केपी त्रिपाठी अपने विरोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अभय मिश्रा को मानते हैं। अभय मिश्रा कभी बीजेपी में रह चुके हैं, लेकिन आजकल दोनों नेता एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। उनके बीच लंबे समय से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है। दोनों खुलकर कभी एक दूसरे का नाम लेकर विरोध नहीं करते, लेकिन इसी तरह बिना नाम लिए इशारों-इशारों में अक्सर हमला करते नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें-मूंछों से पुलिसवाले को इतना प्यार कि इनकी खातिर छोड़ दी नौकरी, स्टाइल में कुर्बान की खाकी वर्दी

इन्हें मौत का भी डर नहीं: Corona Positive के साथ दोस्त कर रहे थे शराब पार्टी, संक्रमित ने भी यूं छलकाए जाम