सार

घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। यहां कुशवाह नगर में जीवन नायक अपनी पत्नी ज्योति नायक के साथ रहते हैं। जीवन कारीगरी का काम करते हैं। जबकि पत्नी ज्योति गृहिणी हैं। जीवन मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले हैं। मरने वाली बच्ची का नाम डॉली नायक था।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 साल की बच्ची खेलते वक्त पहली मंजिल की बालकनी से गिर गई और उसकी मौत हो गई। ये बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी, तभी खिलौना लेने दौड़ी और बालकनी में रैलिंग नहीं होने से सीधे सड़क पर जा गिरी। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। यहां कुशवाह नगर में जीवन नायक अपनी पत्नी ज्योति नायक के साथ रहते हैं। जीवन कारीगरी का काम करते हैं। जबकि पत्नी ज्योति गृहिणी हैं। जीवन मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले हैं। मरने वाली बच्ची का नाम डॉली नायक था। बड़ी बहन चंचल नायक ने बताया कि घटना के वक्त मां ज्योति नहाने गई थी। दोनों बहनें बाहर खेल रही थीं। डॉली का खिलौना उछलकर बालकनी में चला गया था। कमरे से डॉली बालकनी की तरफ भागी, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और वह सिर के बल जमीन पर गिर गई।

यह भी पढ़ें- CM शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग The Kashmir Files देख हुए इमोशनल, बोले-'वो सच देखकर मेरा रोम-रोम कांप उठा'

कमरे के बाहर बालकनी में लगी थी रेलिंग
परिजन ने बताया कि आसपास के लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। डॉली के सिर की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था। चेहरा एक तरफ से पूरा नीला पड़ गया था। यहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार उज्जैन में चक्रतीर्थ पर किया। परिजन का कहना था कि कमरे के बाहर बालकनी में रेलिंग नहीं थी, जिसके चलते वह सीधे सड़क पर जा गिरी। 

यह भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान को बहुत पसंद आया The Kashmir Files का वो धांसू डायलॉग, उन्हीं के अंदाज में सुनिए

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files देखने के बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, BJP पर जमकर बरसे..बताया फिल्म का सच!