सार
मध्य प्रदेश के रायसेन में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ऑटो से टकरा गया, हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ इसमें गंभीर रुप से घायल होने की खबर है।
भोपाल (मध्यप्रदेश). राजधानी भोपाल से सटे रायसेन में गुरुवार तड़के एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जहां एक लोडिंग ऑटो और ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस टक्कर में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई घायल भी हो गए हैं।। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस स्पॉट पर पहुंची और वाहनों में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रायसेन के उमरावगंज थाना क्षेत्र में हुआ। जहां टेडिया पुल के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस और पुलिस पहुंची और वाहनों में दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को वाहन से निकालकर भोपाल भेजा है। यहां हमीदिया अस्पताल में एक और मौत हो गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन देखकर ऐसा लग रहा है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार से संबंघ रखते होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे पर जताया दुख
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने लिखा-रायसेन के उमरावगंज थाना क्षेत्र के टेडिया पुल के पास सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन व घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने व घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
इन वजह से होते हैं सड़क हादसे
प्रदेश में पिछले कुछ दिन से लगातार हादसे हो रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी ना तो लोग इससे सबक ले रहे हैं और ना ही प्रशासन। यही कारण है कि तेज रफ्तार में वाहनों की आवाजाही जारी रही। स्पीड इतनी तेज होती है कि लगातार हो रहे इन सड़क हादसों से लोगों को अब इस रोड पर निकलने में भी डर लगता है। कई एक्सीडेंट गाड़ी ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने के कारण भी होते हैं। तो कुछ एक्सीडेंट अचानक रफ्तार तेज करने और फिर उस पर से नियंत्रण खो देने के चलते हो जाते हैं।