सार
मशहूर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी रविवार शाम पाँच बजे मंजुल पब्लिशिंग हाउस के इंस्टाग्राम पेज @manjulpublishinghouse पर चल रही लाइव सत्रों की श्रंखला 'दास्तान-ए-शायरी' की आठवीं कड़ी में फ़िल्म, शायरी और दीगर मसलों पर चर्चा करेंगी।
भोपाल। मशहूर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी रविवार शाम पाँच बजे मंजुल पब्लिशिंग हाउस के इंस्टाग्राम पेज @manjulpublishinghouse पर चल रही लाइव सत्रों की श्रंखला 'दास्तान-ए-शायरी' की आठवीं कड़ी में फ़िल्म, शायरी और दीगर मसलों पर चर्चा करेंगी। फ़िल्म और टीवी जगत की जानी-मानी पत्रकार अतिका फ़ारूक़ी उनसे गुफ़्तुगू करेंगी।
'दास्तान-ए-शायरी' की नौवीं कड़ी में सोमवार शाम सात बजे हिंदी फिल्म निर्माता और कवि मनीष मूंदड़ा तथा जाने-माने चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा श्री मूंदड़ा के पहले कविता संग्रह 'कुछ अधूरी बातें मन की' की चुनिंदा रचनाओं पर चर्चा करेंगे। मनीष मूंदड़ा का 2015 में 'आँखों देखी' से शुरू हुआ फ़िल्मी दुनिया का सफ़र एक मुकाम हासिल कर चुका है। उनकी चार फिल्में 'मसान', 'धनक', 'कड़वी हवा' और 'न्यूटन' नैशनल अवॉर्ड के लिए भी चुनी जा चुकी हैं।
दास्तान-ए- शायरी का समापन मंगलवार शाम आठ बजे होगा। अंतिम कड़ी में अतिका फ़ारूक़ी उर्दू अदब के सर्वश्रेष्ठ रूमानी शायरों पर चर्चा करेंगी। फ़िल्म पत्रकारिता के अलावा साहित्य जगत में भी अतिका ने अपना लोहा मनवाया है। उनकी लिखी हुई कविताएँ और कहानियाँ कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं।