सार
रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ न हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।
मुंबई । एक फरवरी से मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू होंगी। बताते चले कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से तकरीबन 9 महीनों से आम आदमी को यात्रा करने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, पहले भी ऐसी जानकारी दी गई थी कि आम जनता के लिए लोकल सेवा 29 जनवरी से शुरू होगी।
इस समय यात्रा की अनुमति नहीं होगी
रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ न हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।
कुछ श्रेणी के ही यात्रियों के लिए सेवाएं
बताते चले कि इस समय कोविड-19 महामारी को देखते हुए, केवल कुछ श्रेणी के यात्रियों को ही मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति है, जिसमें महिलाएं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं।
सीएम कर चुके हैं मीटिंग
सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य सरकार, रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों की मीटिंग भी हो चुकी हैं। जिसमें मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन को दोबारा पूरी क्षमता के साथ शुरू करने के लिए चर्चा किए थे। तब, सीएम ने कहा था कि सभी यात्रियों को उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देने पर निर्णय जल्दी ही किया जाएगा।