सार

अलप्पुझा के पास एक भयानक कार दुर्घटना में अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज के पांच प्रथम वर्ष के MBBS छात्रों की जान चली गई। केएसआरटीसी बस के साथ तेज रफ्तार टक्कर में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

अलप्पुझा. केरल के अलप्पुझा सरकारी मेडिकल कॉलेज के पांच प्रथम वर्ष के MBBS छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सोमवार रात उनकी कार केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस से टकरा गई। मृतकों की पहचान कोट्टायम के आयुष शाजी (19), पलक्कड़ के श्रीदीप वत्सन (19), मलप्पुरम के बी. देवनंदन (19), कन्नूर के मोहम्मद अब्दुल जब्बार (19) और लक्षद्वीप के मोहम्मद इब्राहिम (19) के रूप में हुई है।

हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। कार कथित तौर पर तेज गति से चल रही थी। कार अनियंत्रित होकर गुरुवायूर से कायमकुलम जा रही केएसआरटीसी बस से टकरा गई। माना जा रहा है कि हादसा भारी बारिश के कारण ड्राइवर को देखने में आई परेशानी के चलते हुआ। 

ओवरटेक करते समय नियंत्रण से बाहर चली गई कार

MVD अधिकारियों और पुलिस की जांच से पता चलता है कि ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के बताया कि कार पहले एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे कार फिसल गई और सरकारी बस से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारण का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ितों को निकालने के लिए कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटना पड़ा।

तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही हो गई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की टक्कर बहुत तेज थी। तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य ने अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दुर्घटना में शामिल दो अन्य मेडिकल छात्रों का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना के समय कार में 11 छात्र सवार थे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) ने संकेत दिया कि दुर्घटना भारी बारिश, वाहन की उम्र और ओवरलोडिंग के कारण हुई होगी।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: फेंगल का कहर जारी, तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन, 7 लोगों की मौत