सार
गृहमंत्री ने सिटी सिविक सेंटर के अलावा दक्षिण रेलवे और एयूडीए के करीब 267 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया।
अहमदाबाद। तीन दिनों के गुजरात प्रवास पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे लीडर हैं जो अपने कार्यकाल के बाद भी विकास कार्याें को जारी रखना चाहते हैं। देश में वह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके बाद देश प्रगति करता रहे।
शाह गुजरात के अहमदाबाद में सिटी सिविक सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह तीन तरह के नेताओं को देखे हैं। एक जो केवल उद्घाटन में भाग लेता है। दूसरा, जो चाहता है कि उसके कार्यकाल में विकास कार्य पूर्ण हो जाए। और तीसरे नपरेंद्र मोदी जो यह सुनिश्चित कर रहे कि जब वह पद छोड़े तो भी विकास कार्य चलता रहे।
रेलवे के 267 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
गृहमंत्री ने सिटी सिविक सेंटर के अलावा दक्षिण रेलवे और एयूडीए के करीब 267 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनको रेलवे के 267 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के उद्घाटन का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें:
ट्वीटर ने विनय प्रकाश को बनाया रेजीडेंट ग्रीवांस अफसर
विश्व जनसंख्या दिवसः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-समाज में असमानता का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय
यूं ही नहीं कहला रहे वॉरियर्सः नाव नही मिली तो पैदल ही नदी पार पहुंच गए वैक्सीन लगाने