वीडियो: मैक्सिकन सीनेट की प्रेसिडेंट एना लिलिया रिवेरा ने P20 Summit में पीएम मोदी को बांधी राखी
मैक्सिकन सीनेट की प्रेसिडेंट के द्वारा P20 समिट के दौरान पीएम मोदी को राखी बांधी गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए।
मैक्सिकन सीनेट की प्रेसिडेंट के एन लिलिया रिवेरा के द्वारा पीएम मोदी को राखी बांधे जाने का वीडियो सामने आया है। एना लिलिया रिवेरा ने पीएम को पी20 सम्मिट के दौरान राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके सिर पर हाथ रखकर और बाद में नमस्ते करते हुए आभार भी प्रकट किया। वहां मौजूद तमाम लोगों ने उत्साह भरी नजरों से इस पूरे नजारे को देखा।