वीडियो: मैक्सिकन सीनेट की प्रेसिडेंट एना लिलिया रिवेरा ने P20 Summit में पीएम मोदी को बांधी राखी

मैक्सिकन सीनेट की प्रेसिडेंट के द्वारा P20 समिट के दौरान पीएम मोदी को राखी बांधी गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए।

/ Updated: Oct 13 2023, 06:14 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मैक्सिकन सीनेट की प्रेसिडेंट के एन लिलिया रिवेरा के द्वारा पीएम मोदी को राखी बांधे जाने का वीडियो सामने आया है। एना लिलिया रिवेरा ने पीएम को पी20 सम्मिट के दौरान राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके सिर पर हाथ रखकर और बाद में नमस्ते करते हुए आभार भी प्रकट किया। वहां मौजूद तमाम लोगों ने उत्साह भरी नजरों से इस पूरे नजारे को देखा।