सार

असम स्थित बराक वैली में भारी बारिश से करीमगंज, सिल्चर और हैलाकांडी में लैंडस्लाइड की घटना घटित हुई है।  इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है। इसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू में 11 लोगों का शव बरामद किया गया है। 
 

सिलचर. असम स्थित बराक वैली में भारी बारिश से करीमगंज, सिल्चर और हैलाकांडी में लैंडस्लाइड की घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है। इसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। राज्य के सीएम सर्बानंद सोनवाल ने  जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को रेस्क्यू बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

अभी इनकी हुई है पहचान

मृतकों की पहचान ताजिमुद्दीन लस्कर, आलिया बेगम, अल्लम उद्दीन, आरिफ उद्दीन, अमुना बेगम, सोमुना बेगम और रहिम उद्दीन के रूप में हुई है। वे सभी एक ही परिवार से हैं। 

21 जिलों के 9 लाख लोग प्रभावित 

असम के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इससे 21 जिलों के कुल 9 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई इलाकों में लोगों से संपर्क तक टूट गया है। बताया जा रहा है कि आवागमन के सभी रास्त बंद हो गए हैं। जिससे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। राज्य में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं। 

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान