सार

बजट से रेल यात्रियों को उम्मीद है कि सुरक्षा और सफाई के लिए पर्याप्त इंतजाम होंगे। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, घर संभाल रहीं महिलाओं ने महंगाई से राहत दिलाने की मांग की है।

पटना। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करने वाली हैं। बजट को लेकर लोगों को कई उम्मीदें हैं। रेल यात्रियों को आशा है कि सुरक्षा और सफाई के लिए इंतजाम किए जाएंगे। वहीं, महिलाओं की मांग है कि बढ़ती महंगाई से राहत दिलाई जाए।

पटना जंक्शन पर मौजूद रेल यात्री संजय ने कहा कि रेलवे को देखना चाहिए कि ट्रेन का किराया नहीं बढ़े। पिछले कुछ सालों में किराए में वृद्धि की गई है। इसपर कंट्रोल होना चाहिए। प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 50 रुपए से घटाकर 10 रुपए किया गया है। इसे और कम करना चाहिए। जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी बातें की। बहुत से लोगों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को देश के सभी राज्यों की राजधानी से चलाया जाना चाहिए। एक यात्री ने कहा कि हमें आशा है कि सरकार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी जल्द काम शुरू करेगी और इस तरह के कई और प्रोजेक्ट आने वाले सालों में आएंगे।

ट्रेनों की सफाई पर देना चाहिए ध्यान
रंजन कुमार नाम के रेल यात्री ने कहा कि रेलवे को अभी भी ट्रेनों की सफाई पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना महामारी के वक्त जिन ट्रेनों का परिचालन रोका गया उन्हें फिर से चलाना चाहिए। इसके साथ ही पूरे देश में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। छात्रों ने मांग किया कि रेलवे को उनके लिए अलग से ट्रेन चलानी चाहिए ताकि वे आसानी से परीक्षा देने जा सकें। छात्रों ने कहा कि उन्हें अक्सर परीक्षाओं के लिए दूसरे शहरों की यात्रा करनी पड़ती है। उनके लिए नियमित यात्री ट्रेनों में सीट बुक करना मुश्किल हो जाता है। महिला यात्रियों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए। रेल यात्रियों ने यह भी कहा कि ट्रेन में अच्छा खाना मिले इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए।

रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि उन्हें बजट में यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए अधिक फंड दिए जाने की उम्मीद है। दीपक शर्मा ने कहा कि रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। सरकार को रेलवे नेटवर्क को सुरक्षित करने और हादसे रोकने के लिए अधिक धन का निवेश करना चाहिए। ट्रेनों की संख्या और फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जानी चाहिए।

महिला यात्रियों की सुरक्षा पर दिया जाए ध्यान
भावना शर्मा ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा पर बजट में ध्यान दिया जाना चाहिए। स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि ट्रेन में अभी भी बच्चों के साथ यात्रा करने वाले माता-पिता के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है। जो महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं उसके लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इस तरह की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Budget 2023: बजट से आखिर क्या चाहता है शेयर मार्केट, 5 प्वाइंट में जानें इन्वेस्टर्स की उम्मीदें

पूजा ने कहा कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाने चाहिए। रेलवे की संपत्तियों के सफाई सुनिश्चित करने के लिए और अधिक फंड दिया जाना चाहिए। प्रमोद मिश्रा ने कहा कि अधिकतर रेलयात्री मध्यवर्गीय परिवार के होते हैं। ट्रेनों में यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षा होनी चाहिए। यात्रियों की नींद की जरूरतों को भी पूरा किया जाना चाहिए। कई ट्रेनें ऐसी हैं जहां पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।

गृहिणियों की मांग महंगाई हो कम
दूसरी ओर गृहिणियों की मांग है कि महंगाई कम होनी चाहिए। महिलाओं ने कहा कि सभी सामानों के दाम बढ़ गए हैं। इसके चलते उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है। खाद्य पदार्थों और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने परेशानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- Budget 2023: सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, वैसे ये एक परंपरा है, जानिए पूरी डिटेल्स