सार

CDS Bipin Rawat Plane Crash Eyewitness : नसीर ने कहा, हम रेलवे ट्रैक पर गए जहां बहुत सारे पर्यटकों ने तस्वीरें क्लिक कीं। संयोग से हमने इस हेलीकॉप्टर (Helicopter) को देखा और मैं इसे शूट किया। वह धुंध में चला गया और कुछ सेकंड बाद जोर-जोर से गड़गड़ाहट की आवाज आई। उसके बाद कोई आवाज नहीं हुई। मेरे दोस्त ने पूछा कि क्या यह गिर गया और मैंने कहा हां। हम और आगे बढ़े और लगभग 15 मिनट में हमने देखा कि एक पुलिस की जीप आ रही थी।  
 

नई दिल्ली. सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के प्लेन क्रैश (Plane Crash) से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया था। जिस व्यक्ति ने ये वीडियो शूट किया वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक पर था। , जब उन्होंने अपने ऊपर हेलीकॉप्टर के उड़ने की आवाज सुनी। इन पर्यटकों के नाम जो और नसीर (Joe and Naseer) है। द न्यूज मिनट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे नीलगिरी (Nilgiris District) के कट्टेरी पार्क (Katteri Park) में जंगलों से गुजर रहे थे। रास्ते की तस्वीरें ले रहे थे, तभी उन्होंने तेज हेलीकॉप्टर की आवाज सुनी। जो ने अपने कैमरे को आसमान की तरफ घुमाया ताकि ऊपर से उड़ते हुए हेलिकॉप्टर को कैप्चर कर सके। उसी दौरान 19 सेकंड का वीडियो शूट हुआ।

अचानक धुंध में गायब हो गया था प्लेन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेलिकॉप्टर ऊपर की ओर उड़ता है और धुंध में गायब हो जाता है। थोड़ी देर के बाद एक धमाके की आवाज सुनाई देती है। फिर वीडियो बना रहे पर्यटक आपस में बात करते हैं, क्या हुआ? क्या यह गिर गया? क्या यह टूट गया? वीडियो में नजर आ रहे नसीर को पूछते हुए सुना जा सकता है।  

हेलिकॉप्टर पेड़ से टकराया- तेज आवाज आई
नसीर कोयंबटूर के रहने वाले हैं। वे एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। वे अपने दोस्तों के साथ ऊटी यात्रा पर थे। उन्होंने कहा, जैसे ही हम कट्टेरी पार्क के पास पहुंचे। मेरे दोस्त ने कहा कि हम रेलवे ट्रैक के पास तस्वीरें लें। तस्वीरें लेने के बाद जब हम वापस लौट रहे थे तो हमने ऊपर हेलिकॉप्टर की तेज आवाज सुनी और मेरे दोस्त ने इसका उड़ते हुए वीडियो लिया। कुछ सेकंड बाद हमने सुना कि हेलिकॉप्टर एक पेड़ से टकराया और फिर एक तेज आवाज आई। उस समय कोहरा बहुत घना था।  

नसीर का कहना है कि वे डर गए थे। तेजी से विस्फोट वाली जगह की ओर बढ़ने लगे। मौके पर पहुंचने के बाद हमने दमकल अधिकारियों और पुलिस को आते देखा। जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वीडियो दोपहर करीब 12.20 बजे शूट किया गया था। हालांकि भारतीय वायु सेना ने वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर Mi17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन ले जा रहा था। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। हेलिकॉप्टर को दोपहर 12.15 बजे वेलिंगटन में उतरना था। हालांकि, दोपहर करीब 12.09 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया और दोपहर करीब 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई। अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सेना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ये है प्लेन क्रैश से ठीक पहले का वीडियो...

"

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter