Odisha Balasore Train Accident: कांग्रेस ने मोदी के कौन से कवच का राग अलापा, रेल मंत्री के इस्तीफे को पीएम से क्यूं जोड़ा-देखें Video

ओडिशा बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Balasore Train Accident) के बाद कांग्रेस नेता ने रेल मंत्री से इस्तीफे से मांग की है। इसी के साथ यह फैसला पीएम मोदी पर छोड़ा है। पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफे की मांग की है।

/ Updated: Jun 05 2023, 11:49 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे (Odisha Balasore Train Accident) के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हमें उम्मीद है पीएम मोदी अपने रेल मंत्री से इस हादसे के बाद में इस्तीफा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का मतलब है हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेना। हालांकि इस सरकार में न तो जिम्मेदारी ही दिखती है, न ही नैतिकता। प्रधानमंत्री जी, ये देश उम्मीद करता है कि जिस तरह लाल बहदुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी ने इस्तीफा दिया था उस तरह आप भी अपने रेल मंत्री का इस्तीफा लें।

इसी के साथ प्रेस वार्ता में सीएजी रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया। कहा गया कि रिपोर्ट बताती है कि 2017 से लेकर 2021 तक ट्रेन के पटरी से उतरने के कई हादसे हुए हैं। इस दौरान ट्रैक की मरम्मत और नवीनीकरण का बजट कम होता जा रहा है। जो बजट है भी उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।