सार

देशभर के 27 राज्यों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अभी तक 1200 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 33 लोगों ने दम तोड़ दिया है। जबकि 110 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन का सोमवार 6 वां दिन है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का संकट देश में बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1200 हो गई है, जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 110 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 12 और पंजाब में एक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में 7 नए मरीज तो उज्जैन में 1 मरीज संक्रमित पाया गया है। वहीं,रविवार को दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के दर्जनों भर पॉजिटिव पाए गए। रविवार को कोरोना से संक्रमित 110 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। जबकि सरकार के आंकड़े में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1024 है, जिसमें 95 मरीज ठीक हो चुके हैं। इन सब के इतर 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद देश में  गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सहित कई जगहों से मजदूर पैदल ही पलायन कर रहे हैं। यह मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। 

गुजरात में 6 वीं मौत

गुजरात में भी सोमवार को संक्रमण से छठी मौत की पुष्टि हुई। भावनगर में 45 साल की महिला ने शनिवार देर रात दम तोड़ा। दो हफ्ते पहले उसे स्ट्रोक भी आया था। इससे पहले भावनगर में ही एक और महिला की मौत रविवार को हुई थी। 

हम उन चीजों से निपटना नहीं चाहते जिससे सरकार पहले से निपट रही हैः CJI

लॉकडाउन के बाद पूरे देश में मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने केंद्र से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने सरकरा से पूछा है कि वह क्या कदम उठा रही है? अब इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी। चीफ जस्टिस एसए बोवडे और जस्टिस नागेश्वर राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई की। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केंद्र और राज्यों ने स्थिति को कम करने के लिए कदम उठाए हैं। केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कदमों को बताने के लिए एक स्थिति रिपोर्ट दायर की जाएगी। 

इस मामले में याचिकाकर्ता ने दलील दी कि राज्यों के बीच सामंजस्य और सहयोग की कमी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले दिल्ली-यूपी सीमा से लोगों को ले जाने के लिए बसें शुरू कीं, लेकिन फिर रुक गईं। इस पर सीजेआई ने कहा कि हम उन चीजों से निपटना नहीं चाहते जिन्हें सरकार पहले से ही संभाल रही है। केंद्र से रिपोर्ट का इंतजार करें। 

एम्स का ट्रामा सेंटर बनेगा कोविड-19 हॉस्पिटल

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। एम्स ने ट्रॉमा सेंटर की पूरी बिल्डिंग को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसकी तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं। जिसके बाद ट्रामा सेंटर पूरी तरह से कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो जाएगा। ट्रॉमा सेंटर में शुरू में 250 बेड बनाए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के मरीजों को उचित इलाज दिया जा सके। एम्स प्रशासन बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाला है। 

बंगाल में दूसरी मौत

पश्चिम बंगाल के कलीमपोंग के अस्पताल में भर्ती 54 साल के मरीज ने आज सोमवार को दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा कि शख्स की मौत सुबह हुई है। वह पिछले दिनों आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।  

लॉकडाउन का 6 वां दिन 

कोरोना महामारी को मात देने के लिए लागू किए गए 21 दिनों का लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन है, इस बीच लोगों को अधिक से अधिक घर में रहने को कहा गया है। हालांकि, अब जरूरत का सामान लेने के लिए धीरे-धीरे हर जगह पर छूट दी जा रही है, इसके अलावा होम डिलीवरी की सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। इधर, लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी राज्य की बॉर्डर या हाईवे पर लोगों की आवाजाही न हो। 

इसमें चूक हुई, तो संबंधित जिले के कलेक्टर/डीएम और एसपी/एसएसपी जिम्मेदार होंगे। इस बीच, सरकार ने कंपनियों से कहा है कि वे अपने वर्कर्स की सैलरी ना काटें और वक्त पर उन्हें पैसा दें। राज्यों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी किराएदार से मकान मालिक एक महीने तक किराया ना मांगे, ताकि वे वहीं बने रहें।

अब तक 33 लोगों की मौत 

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मौत का दौर जारी है। देश के अलग-अलग राज्यों में हुई मौत के बाद यह आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है। रविवार को सबसे पहले गुजरात में एक शख्स की जान गई। उसके बाद महाराष्ट्र में एक महिला ने दम तोड़ दिया। फिर कश्मीर में इलाज करा रहे एक शख्स की मौत हो गई। इस तरह करके रविवार को 6 मौतें हुई। इससे पहले शनिवार को 5 लोगों की जान गई थी। जबकि शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 3 ही थी। 

आरएमएल के छह डॉक्टर-चार नर्स क्वारंटाइन

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले छह डॉक्टर और चार नर्स को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के तीन ट्रेनी अधिकारी की जांच रिपोर्ट 27 मार्च को निगेटिव आई थी। जिसके बाद तीनों में से एक अधिकारी संक्रमित पाया है 

स्पाइस जेट का ऑफिसर भी संक्रमित मिला
स्पाइस जेट का एक ऑफिसर संक्रमित पाया गया है। उनकी रिपोर्ट 28 मार्च को आई। उन्होंने इस साल मार्च में किसी भी इंटरनेशनल फ्लाइट को ऑपरेट नहीं किया। उन्होंने आखिरी बार 21 मार्च को चेन्नई से दिल्ली की फ्लाइट में उड़ान भरी थी। इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। अब एहतियात के तौर पर उनके सीधे संपर्क में आए पूरे स्टाफ और क्रू मेंबर्स को 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है।

राज्यवार देखिए आकंड़े

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र2151822508
केरल2021812001
कर्नाटक83750503
गुजरात63570106
उत्तरप्रदेश726111-
तेलंगाना70680101
राजस्थान59560302
दिल्ली72640601
हरियाणा351817-
पंजाब39360102
तमिलनाडु50450401
मध्यप्रदेश4745-02
लद्दाख131003-
जम्मू-कश्मीर38360102
आंध्र प्रदेश21201-
पश्चिम बंगाल2120-02
चंडीगढ़0808--
छत्तीसगढ़0707--
उत्तराखंड070502-
बिहार1514-01
गोवा0505--
हिमाचल प्रदेश03-0201
उड़ीसा0303--
मणिपुर0101--
मिजोरम0101--
अंडमान निकोबार 0909--
पुदुचेरी0101--
TOTAL1200102811033

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम