Cyclone Biparjoy: उखड़े पेड़, गिरे खंभे, Video में देखें कैसे बिपरजॉय तूफान ने कई इलाकों में बरपाया कहर
बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) का कहर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। तमाम जगहों पर पेड़ और खंभे टूटने से बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गई है। इस बीच पीएम मोदी के द्वारा लगातार तूफान से हो रही क्षति का जायजा लिया जा रहा है।
Cyclone Biparjoy: गुजरात के कई इलाकों में बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जा रही है। तूफान के चलते कुछ जगहों पर बिजली के खंभे गिरने की बात भी सामने आई है और इसी के चलते कई इलाकों की बिजली भी गुल है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी वहां पर तैनात है। तूफान के चलते कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. वहीं कई जगहों पर होर्डिंग्स गिरने जैसी चीजे भी सामने आई हैं। तूफान के बीच पीएम मोदी के द्वारा भी तमाम हालात को लेकर जानकारी ली जा रही है।