Deepti Chaurasia News: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया की सुसाइड के बाद उनके भाई ऋषभ ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही बहन का कॉल आया था और उन्होंने अपना डर बताया था।
Deepti Chaurasia Suicide Case: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) के सुसाइड के बाद परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले दीप्ति की डायरी और अब भाई ने कई खुलासे किए हैं। दीप्ति के भाई ऋषभ चौरसिया ने मीडिया को बताया कि आखिरी कॉल में बहन ने उनसे क्या बताया था। मंगलवार को दिल्ली के वसंत विहार में दीप्ति ने अपने घर में फांसी लगा लिया था। पुलिस ने बताया उनका शव ड्रेसिंग रूम के पंखे से लटका मिला था।
दीप्ति चौरसिया की डायरी में क्या लिखा है?
पुलिस को दीप्ति की डायरी मिली, जिसमें उन्होंने पति के साथ चल रहे विवाद के बारें में बताया है। उन्होंने लिखा, 'जिस रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो उसमें रहने की वजह क्या है। अब और सहन नहीं होता है।' पुलिस के अनुसार, दोनों पति-पत्नी अलग-अलग घरों में रहते थे। उनका एक 14 साल का बेटा भी है। दीप्ति और हरप्रीत की शादी 2010 में हुई थी। खबरों के अनुसार, हरप्रीत की दूसरी शादी भी हुई थी, जिसमें उनकी पत्नी साउत इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस हैं और उनसे एख बेटी भी है।
दीप्ति चौरसिया के भाई ने क्या कहा?
दीप्ति के भाई ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि उनकी बहन को काफी समय से पति और सास प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'शादी के बाद ही दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। 2011 में जब बच्चा पैदा हुआ, तब हमें पता चला कि बहन के साथ पति और उनकी सास मारपीट करते थे। जब हमें इसका पता चला तो हम उसे अपने घर कोलकाता ले आए लेकिन उसकी सास वहां से ले गई।'
दो दिन पहले बहन से आखिरी कॉल
ऋषभ ने बताया कि दीप्ति हमेशा कॉल करती और बताती कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। दो-तीन दिन पहले दोनों की आखिरी बात हुई थई। तब दीप्ति ने कॉल पर अपने भाई से कहा कि 'अब डर लग रहा है और मुझे न्याय चाहिए।'
ससुराल वालों की तरफ से प्रतिक्रिया
कमला पसंद और राजश्री के फैमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने मीडिया में चल रही खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है और कोई आरोप नहीं है। मीडिया में जो बताया जा रहा है वह पूरी तरह झूठ है। हमें नहीं पता कि आत्महत्या का कारण क्या था।'
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Kamla Pasand: कानपुर की छोटी गुमटी से बना देश का बड़ा पान मसाला ब्रांड, पढ़ें 5 दिलचस्प फैक्ट्स
इसे भी पढ़ें-कौन हैं राजश्री पान मसाला के मालिक? कितनी है नेटवर्थ, क्यों बहू ने किया सुसाइड
