Delhi Blast Latest Update: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध तफ्तील अहमद को गिरफ्तार किया है। जांच में उसकी भूमिका पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस गिरफ्तारी से बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Delhi Blast Case New Suspect Arrest: दिल्ली ब्लास्ट केस में जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इस शख्स का नाम तुफैल अहमद है, जो पुलवामा में इलेक्ट्रिशियन है। उसे औद्योगिक क्षेत्र से पूछताछ के लिए ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में मिले सबूतों से संकेत मिला है कि तुफैल का इस साजिश में गहरा हाथ है। अब उसकी भूमिका की और गहन जांच की जा रही है।
रेड फोर्ट ब्लास्ट में गिरफ्तारी और संदिग्धों का नेटवर्क
तुफैल अहमद की गिरफ्तारी डॉ. मुजफ्फर अहमद राथर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद हुई। डॉ. मुजफ्फर कश्मीर के काजीगुंड का रहने वाला है। माना जाता है कि वह अगस्त में भारत से भागकर अब अफगानिस्तान में है। सूत्रों के अनुसार, डॉ. मुजफ्फर JeM के हैंडलर्स और व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क के बीच एक अहम कड़ी के रूप में काम करता था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसकी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी सिफारिश की है, ताकि वह भारत लाया जा सके और जांच आगे बढ़ सके।
NIA की कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रेड फोर्ट ब्लास्ट केस में चार और संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिससे कुल गिरफ्तारी संख्या छह हो गई। अब तक गिरफ्तार आरोपियों में डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. शाहीन शहीद और मुफ्ती इरफान अहमद वागई शामिल है। ये सभी पहले जम्मू और कश्मीर पुलिस की हिरासत में थे और अब श्रीनगर में NIA की कस्टडी में हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि यह ग्रुप रेड फोर्ट ब्लास्ट के पीछे की साजिश में अहम भूमिका निभा रहा था। बता दें कि 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में कम से कम 14 लोग और आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें-लाल किला ब्लास्ट: अफगानिस्तान में ट्रेनिंग, विदेश से भेजा बम बनाने का वीडियो
इसे भी पढ़ें-दिल्ली ब्लास्ट केस: आटा चक्की से बनाते थे बम, डॉक्टरों का ऐसा आतंकी मॉड्यूल मिला कि NIA भी चौंक गई!
